ADVERTISEMENTREMOVE AD

हम इंसान भी सांस छोड़ते वक्त ऑक्सीजन छोड़ते है, ये सिर्फ गाय की 'खासियत' नहीं

इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज ने दावा किया गाय सांस छोड़ते वक्त ऑक्सीजन छोड़ने वाली इकलौती जीव है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर कुमार यादव ने 1 सितंबर को जारी किए एक आदेश में कहा कि सरकार को गायों के मौलिक अधिकारों के लिए एक विधेयक लाना चाहिए.

उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में गाय वध रोकथाम अधिनियम के तहत आरोपी की जमानत याचिका रद्द करने के आदेश में जस्टिस यादव ने कहा वैज्ञानिकों का मानना है कि गाय इकलौता ऐसा पशू है, जो ऑक्सीजन ही सांस के रूप में अंदर लेती है और ऑक्सीजन ही छोड़ती है. (हिंदी अनुवाद)

हालांकि, सांस छोड़ते वक्त कुछ मात्रा में ऑक्सीजन भी बाहर छोड़ना, सिर्फ गाय नहीं हर जीव की विशेषता है. इंसान भी ऐसा ही करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सांस के रूप में जो हवा हम अंदर लेते हैं उसमें मुख्य तौर पर ऑक्सीजन और नाइट्रोजन होता है, कुछ मात्रा में कार्बन डायोक्साइड और दूसरी गैस भी होती हैं.

बीबीसी के इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है कि सांस छोड़ते वक्त भी ये सभी गैस बाहर निकलती हैं. हालांकि, उनकी मात्रा अलग होती है.

0
अगर सांस लेते और छोड़ते वक्त अलग-अलग गैसों के अनुपात की बात करें, तो सांस छोड़ते वक्त, सांस लेते वक्त की तुलना में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है.

सांस लेते वक्त हम 21 प्रतिशत ऑक्सीजन लेते हैं, वहीं सांस छोड़ते वक्त 16% ऑक्सीजन बाहर छोड़ते हैं. (ये आंकड़े सटीक नहीं, संभावित हैं)

इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज ने दावा किया गाय सांस छोड़ते वक्त ऑक्सीजन छोड़ने वाली इकलौती जीव है

सांस लेते और छोड़ते वक्त ऑक्सीजन के अनुपात में अंतर

सोर्स : स्क्रीनशॉट/BBC

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BBC की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि हम सांस लेते वक्त 0.04% कार्बन डायोक्साइड अंदर लेते हैं. वहीं सांस छोड़ते वक्त 4% कार्बन डायोक्साइड छोड़ते हैं.

अब हमने पंजाब यूनिवर्सिटी में बॉटनी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर फीलिक्स बास्तो से संपर्क किया. उन्होंने भी यही कहा कि सांस छोड़ते वक्त ऑक्सीजन छोड़ना सिर्फ गाय की विशेषता नहीं है, हर जीव ऐसा करता है.

सांस छोड़ते वक्त कार्बन डायोक्साइड की मात्रा, सांस लेते वक्त की तुलना में ज्यादा होती है. वहीं सांस छोड़ते वक्त ऑक्सीजन की मात्रा, सांस लेते वक्त की तुलना में कम होती है.
फीलिक्स बास्तो, एसोसिएट प्रोफेसर, बॉटनी विभाग के विभागाध्यक्ष, पंजाब यूनिवर्सिटी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाय के गोबर, गौमूत्र से जुड़े कई भ्रामक दावे पहले भी किए जा चुके हैं, जिन्हें एक्सपर्ट्स ने फेक बताया.

मंत्रियों, धार्मिक नेताओं ने गौमूत्र से कैंसर और कोरोनावायरस के इलाज का भी दावा किया. लेकिन, वैज्ञानिक तौर पर इन दावों के कोई प्रमाण नहीं मिले.

ये सच है कि गाय सांस छोड़ते वक्त भी ऑक्सीजन छोड़ती है, लेकिन ये गाय की विशेषता नहीं है. क्योंकि हर जीव सांस छोड़ते वक्त कुछ मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×