ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में डांस करते ये शख्स राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष CP JOSHI नहीं हैं

Fact Check: वीडियो में दिख रहे शख्स उत्तरप्रदेश के एक शिक्षक अजय शर्मा हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स को डांस फ्लोर पर थिरकते देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि ये राजस्थान बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी (Chandra Prakash Joshi) हैं.

किसने किया ये दावा ? : कांग्रेस सदस्य राहुल भाकर ने भी सीपी जोशी पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर यही दावा किया.

Fact Check: वीडियो में दिख रहे शख्स उत्तरप्रदेश के एक शिक्षक अजय शर्मा हैं

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • वीडियो में दिख रहे शख्स कौन हैं ? : वायरल वीडियो दिसंबर 2022 से ही इंटरनेट पर है और इसमें दिख रहे शख्स उत्तरप्रदेश के एक शिक्षक अजय कुमार शर्मा हैं.

  • India Today पर हमें 20 दिसंबर 2022 का एक आर्टिकल मिला.

  • इस रिपोर्ट में बताया गया था कि वीडियो में दिख रहे शख्स उत्तरप्रदेश के बागपत में धनौरा सिल्वर नगर के रहने वाले 45 वर्षीय अजय कुमार शर्मा हैं.

  • रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अजय शर्मा सुंदर नगर इलाके के फजलपुर में स्थित कम्पोजिट स्कूल में शिक्षक हैं. और वे 28 नवंबर 2022 को अपने भतीजे की शादी में डांस करते दिख रहे हैं.

  • इस आर्टिकल में वीडियो का लंबा वर्जन है, जो कि 10 दिसंबर 2022 को इंस्टाग्राम पर एक यूजर '@sk2410722' ने पोस्ट किया था.

  • इस इंस्टाग्राम हैंडल पर वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स के कई अन्य डांस वीडियो भी पोस्ट किए गए हैं.

  • वीडियो में अफसाना खान का गाया हुआ तितलियां गाना बैकग्राउंड में बजता हुआ सुना जा सकता है.

अजय शर्मा का इंटरव्यू : हमें Ajay Sharma के नाम से बना इंस्टाग्राम अकाउंट भी मिला.

  • अकाउंट से 28 दिसंबर 2022 को अजय शर्मा का एक शॉर्ट इंटरव्यू भी शेयर किया गया है, जिसमें वो वायरल वीडियो पर बात करते दिख रहे हैं.

  • इंटरव्यू में अजय शर्मा बताते हैं कि शादी के समारोह में उनके डांस को रिकॉर्ड किया गया, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वीडियो वायरल हो गया है. जब लोगों ने उन्हें फोन करना शुरू किया, तब उन्हें पता चला.

  • इस अकाउंट पर अजय शर्मा के कई डांस वीडियो हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में बीजेपी के अध्यक्ष बने सीपी जोशी : बीजेपी राजस्थान ने पूर्व लाकसोभा सांसद एमपी जोशी को 23 मार्च को अध्यक्ष नियुक्त किया है.

  • जोशी से पहले राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पुनिया थे, जो कि जयपुर की अम्बेर सीट से विधायक हैं.

हमने सीपी जोशी के ऑफिस से भी वायरल वीडियो को लेकर संपर्क किया. उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : डांस करते शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी का बताकर गलत दावे से वायरल है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×