ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनावों पर दैनिक भास्कर का बताया जा रहा ये सर्वे फेक है

दैनिक भास्कर ने 10 राज्यों में INDIA ब्लॉक की बढ़त की भविष्यवाणी नहीं की, अखबार ने इसे फर्जी बताया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर हो रहा है. इसे हिंदी अखबार दैनिक भास्कर के भोपाल एडिशन का फ्रंट पेज बताया जा रहा है.

इसमें क्या है? : वायरल स्क्रीनशॉट में 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले कथित सर्वे के नतीजों को दिखाता वाला एक ग्राफिक है. स्क्रीनशॉट में दिख रहे सर्वे में लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन को केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु सहित दस राज्यों में बढ़त मिलती दिखाई गई है.

दैनिक भास्कर ने 10 राज्यों में INDIA ब्लॉक की बढ़त की भविष्यवाणी नहीं की, अखबार ने इसे फर्जी बताया है.

इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखें.

(सोर्स: X/स्क्रीनशॉट)

स्क्रीनशॉट शेयर करने वाले X यूजर '@SpiritofCongres' की पोस्ट को रिपोर्ट लिखे जाने तक लगभग 77,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका था, और 700 यूजर्स ने इसे शेयर किया था.

(इस दावे को शेयर करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट के अन्य अर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह सच है?: नहीं, यह तस्वीर असली नहीं है.

  • दैनिक भास्कर ने इस वायरल तस्वीर को "फर्जी" बताया और कहा कि अखबार "ऐसे किसी भी कंटेंट का दावा नहीं करता है."

हमनें सच का पता कैसे लगाया?: वायरल फोटो के ऊपरी बाएं कोने पर, हमने कुछ टेक्स्ट देखा जिसमें लिखा था कि यह पेज कथित तौर पर 13 अप्रैल को छपे अखबार के भोपाल एडिशन का फ्रंट पेज है.

दैनिक भास्कर ने 10 राज्यों में INDIA ब्लॉक की बढ़त की भविष्यवाणी नहीं की, अखबार ने इसे फर्जी बताया है.

फोटो के ऊपरी बाएं कोने पर नजर आ रही लोकेशन और तारीख. 

(सोर्स: X/स्क्रीनशॉट)

यहां से अंदाजा लगाते हुए, हमने भास्कर की वेबसाइट पर इसी तारीख के ई-पेपर को ढूंढा. असली ई-पेपर में फ्रंट पेज वायरल दावे से मेल नहीं खाता है.

दैनिक भास्कर ने 10 राज्यों में INDIA ब्लॉक की बढ़त की भविष्यवाणी नहीं की, अखबार ने इसे फर्जी बताया है.

13 अप्रैल 2024 को प्रकाशित भोपाल संस्करण का फ्रंट पेज.

(सोर्स- दैनिक भास्कर/स्क्रीनशॉट)

0
  • जहां वायरल दावे में 2024 लोकसभा चुनावों पर एक सर्वे दिखाया गया है, वहीं असली ई-पेपर में बीजेपी का विज्ञापन और भोपाल में बारिश से जुड़ी एक रिपोर्ट है.

  • असली अखबार के एडिशन में विज्ञापन के आसपास जाति जनगणना, मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम, दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसौदिया से जुड़ी खबरें हैं.

    (दोनों तस्वीरें को देखने के लिए स्वाइप करें.)

  • यह वायरल तस्वीर फर्जी है.

    (सोर्स - दैनिक भास्कर/स्क्रीनशॉट)

अपने X अकाउंट पर, भास्कर ने इस वायरल दावे के बारे में बात करते हुए सर्वे को "फर्जी" और इसे "असामाजिक तत्वों द्वारा बनाया गया" बताया है.

पोस्ट में लिखा है, "दैनिक भास्कर इस कंटेंट के उनके होने का दावा नहीं करता है, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दैनिक भास्कर का सर्वे: 'दैनिक भास्कर 2024 चुनाव सर्वे' को कीवर्ड के रूप में इस्तेमाल करते हुए, हमने यह जानने की कोशिश कि क्या भास्कर ने आगामी चुनावों के लिए मतदाता सर्वे से संबंधित रिपोर्ट आयोजित या प्रकाशित की थी?

  • इससे हमें 14 अप्रैल को छपी एक रिपोर्ट मिली, जिसमें "मतदाताओं के मूड" का आकलन करने के लिए दैनिक भास्कर के खुद के सर्वे के नतीजे दिखाए गए थे, इसे सात दिनों की समय सीमा में आयोजित किया गया था और इसमें आठ लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दैनिक भास्कर के सर्वे के मुताबिक, जिसे 'मेरा वोट, मेरी मर्जी' कहा गया है, इसमें 48 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए वापस आते देखना चाहेंगे, और 37 प्रतिशत लोगों को बेरोजगारी सबसे बड़ी चुनावी समस्या लगी.

दैनिक भास्कर ने 10 राज्यों में INDIA ब्लॉक की बढ़त की भविष्यवाणी नहीं की, अखबार ने इसे फर्जी बताया है.

दैनिक भास्कर ग्रुप ने 2024 के चुनावों से पहले अपना मूड पोल आयोजित किया था.

(सोर्स - दैनिक भास्कर/स्क्रीनशॉट)

निष्कर्ष: एक फर्जी तस्वीर इस झूठे दावे के साथ वायरल है कि दैनिक भास्कर ने आगामी 2024 के लोक सभा चुनावों में 10 राज्यों में INDIA गठबंधन की जीत की संभावना दिखाई है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×