ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: ठंड की वजह से रिक्शा चालक की मौत की बताई जा रही फोटो हाल की नहीं

रिक्शे में मृत पड़े रिक्शाचालक की ये फोटो साल 2015 से इंटरनेट पर मौजूद है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक रिक्शे में एक मृतक शख्स दिख रहा है. फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि रिक्शाचालक की मौत कड़ाके की ठंड की वजह से हो गई है.

  • उत्तर भारत ने पिछले 23 सालो में सबसे भीषण शीतलहर का प्रकोप देखा है.

  • स्टोरी लिखते समय तक वायरल पोस्ट को 8500 से ज्यादा शेयर और 6,28,000 से ज्यादा रिएक्शन मिल चुके हैं.

रिक्शे में मृत पड़े रिक्शाचालक की ये फोटो साल 2015 से इंटरनेट पर मौजूद है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये फोटो 2015 से इंटरनेट पर मौजूद है. इसका हाल में देश के कुछ हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड से कोई संबंध नहीं है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने फोटो पर एक साधारण सा रिवर्स इमेज सर्च किया. जिससे हमें 2015 का एक फेसबुक पोस्ट मिला.

  • इस फोटो को शुभम शेखर नाम के एक यूजर ने 12 दिसंबर 2015 को पोस्ट किया था.

  • फोटो कैप्शन के मुताबिक, ये फोटो पटना की है जहां एक रिक्शाचालक की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई थी.

रिक्शे में मृत पड़े रिक्शाचालक की ये फोटो साल 2015 से इंटरनेट पर मौजूद है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

इस पोस्ट से क्लू लेकर, हमने कीवर्ड सर्च की मदद से 2015 में ऐसी किसी घटना से जुड़ी रिपोर्ट्स सर्च कीं, लेकिन हमें कोई रिपोर्ट नहीं मिली.

निष्कर्ष: हम स्वतंत्र रूप से इस फोटो की लोकेशन और संदर्भ को वेरिफाई नहीं कर पाए. लेकिन, ये फोटो 2015 से इंटरनेट पर मौजूद है. जिससे साफ होता है कि ये फोटो हाल में उत्तरी भारत में चल रही शीतलहर से संबंधित नहीं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×