ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली सरकार के गांधी जयंती के विज्ञापन की बताई जा रही ये फोटो एडिटेड है

दिल्ली सरकार के असली विज्ञापन में बड़ी तस्वीर महात्मा गांधी की ही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर दिल्ली की 'आप' सरकार की तरफ से अखबार में दिए गए विज्ञापन की एडिटेड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस फोटो में दिखाया गया है कि विज्ञापन में महात्मा गांधी की छोटी फोटो है और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की बड़ी फोटो. हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि असली विज्ञापन में महात्मा गांधी की बड़ी तस्वीर ही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

2.5 लाख फॉलोअर वाले फेसबुक पेज Troll Indian Politics से फोटो इस कैप्शन के साथ शेयर की गई - "Not sure if it is Gandhi Jayanti or Kejriwal Jayanti". हिंदी अनुवाद - ''पता नहीं कि ये गांधी जयंती है या केजरीवाल जयंती''

दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अलि मेहंदी ने भी इस दावे के साथ ये फोटो ट्वीट की.

दिल्ली सरकार के असली विज्ञापन में बड़ी तस्वीर महात्मा गांधी की ही है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

फोटो : Altered by Quint

फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स ने फोटो को इसी तरह के कैप्शंस के साथ शेयर किया. अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया 

वायरल फोटो हिंदी अखबार दैनिक जागरण से ली गई है. फोटो में ऊपर बाईं ओर दैनिक जागरण लिखा देखा जा सकता है. हमने दैनिक जागरण का 2 अक्टूबर का ई-पेपर चेक किया. हमें अखबार में छपा असली विज्ञापन मिला.

यहां असली विज्ञापन और वायरल तस्वीर के बीच का अंतर देखा जा सकता है

दिल्ली सरकार के असली विज्ञापन में बड़ी तस्वीर महात्मा गांधी की ही है

वायरल  फोटो और असली विज्ञापन

फोटो : Altered by Quint

ADVERTISEMENTREMOVE AD
असली विज्ञापन में महात्मा गांधी की बड़ी तस्वीर बीच में है. वहीं नीचे दाईं तरफ अरविंद केजरीवाल की छोटी सी तस्वीर है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD


केजरीवाल की ये फोटो पहले भी पार्टी द्वारा योजनाओं और प्रोजेक्ट्स के विज्ञापन में उपयोग की गई है. द हिंदू और टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे इंग्लिश अखबारों में भी दिल्ली सरकार का ये विज्ञापन हमें मिला. इसमें भी महात्मा गांधी की बीच में बड़ी तस्वीर है.

दिल्ली सरकार के असली विज्ञापन में बड़ी तस्वीर महात्मा गांधी की ही है

विज्ञापन का इंग्लिश वर्जन

फोटो : Altered by Quint

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है कि एडिटेड फोटो इस झूठे दावे से शेयर की जा रही है कि दिल्ली सरकार के गांधी जयंती के विज्ञापन में केजरीवाल की फोटो महात्मा गांधी की फोटो से बड़ी है.

(SM Hoax Player से इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×