ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dobaaraa फिल्म रिलीज से 3 साल पुरानी है सिद्धि विनायक गईं तापसी पन्नू की फोटो

Taapsee Pannu की सिद्धिविनायक मंदिर वाली पुरानी फोटो हाल की बताकर Dobaaraa Film Release से जोड़कर वायरल है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की एक फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो अपनी हालिया फिल्म 'दोबारा' (Dobara) के खिलाफ चले बॉयकाट कैंपेन से सबक लेकर तापसी सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचीं. हालांकि, ये दावा सच नहीं है. ये सच है कि वायरल फोटो तब की है जब तापसी सिद्धि विनायक गई थीं, लेकिन ये फोटो फिल्म दोबारा रिलीज होने से 3 साल पुरानी 25 अक्टूबर 2019 की है. इसका फिल्म के बॉयकॉट कैंपेन से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां बता दें कि हाल में आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्डा को लेकर चले बॉयकॉट कैंपेन के बाद तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा को लेकर भी बॉयकॉट कैंपेन चला था. इसी बीच अब दावा किया जा रहा है कि तापसी इस कैंपेन से सबक लेकर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचीं.

दावा

वायरल फोटो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है -

देख रहे हो ना विनोद...

फिल्म 'दोबारा' के पीटते ही ये धार्मिक हो गई हैं।
अजमेर जाने के बजाय सिद्धि विनायक घूम रही हैं।।

Taapsee Pannu की सिद्धिविनायक मंदिर वाली पुरानी फोटो हाल की बताकर Dobaaraa Film Release से जोड़कर वायरल है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

फोटो : Altered by Quint

कई यूजर्स ने फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया. अर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया 

गूगल पर Taapsee Pannu visit Siddhi Vinayak Temple जैसे कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें 2019 की कई रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें बताया गया था कि फिल्म 'सांड की आंख' रिलीज होने के बाद तापसी पन्नू अपने माता-पिता के साथ दर्शन के लिए सिद्धि विनायक मंदिर गई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mid Day की 26 अक्टूबर 2019 की रिपोर्ट में हमें सिद्धि विनायक पहुंची तापसी की कई तस्वीरें मिलीं. देखा जा सकता है कि तस्वीरों में तापसी उन्हीं कपड़ों में दिख रही हैं, जिनमें वायरल फोटो में हैं. उनके हाथ में सिध्दि विनायक का बैग समेत तस्वीर में ऐसे कई एलिमेंट्स हैं जिनसे साबित होता है कि वायरल हो रही फोटो उसी वक्त की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब मिड-डे की रिपोर्ट से हमें पता चल चुका था कि तापसी पन्नू अक्टूबर 2019 में सिद्धि विनायक मंदिर गई थीं. गूगल टूल्स की मदद से हमने अक्टूबर 2019 की ही तापसी पन्नू की सिध्दि विनायक मंदिर की तस्वीरें सर्च कीं. फोटो न्यूज एजेंसी FOTOCORP पर हमें वही फोटो मिल गई, जो इस वक्त वायरल हो रही है.

FOTOCORP के पास इस तस्वीर का कॉपीराइट है, साफ है कि यहां दी गई जानकारी विश्वसनीय है. इसके मुताबिक, फोटो शुक्रवार 25 अक्टूबर, 2019 की है. सिद्धि विनायक मंदिर पहुंची तापसी पन्नू की तस्वीर गेटी इमेजेस की वेबसाइट पर भी इसी जानकारी के साथ है.
Taapsee Pannu की सिद्धिविनायक मंदिर वाली पुरानी फोटो हाल की बताकर Dobaaraa Film Release से जोड़कर वायरल है

सिध्दि विनायक गईं तापसी पन्नू की फोटो ं25 अक्टूबर 2019 की है

सोर्स : FOTOCORP

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा गलत है कि तापसी पन्नू उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'दोबारा' के बॉयकॉट होने से सबक लेकर सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचीं. हाल की बताकर वायरल हो रही उनकी फोटो 3 साल पुरानी है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×