ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी दुनिया के तीसरे सबसे भरोसेमंद नेता? फेक है वायरल आर्टिकल

Rahul Gandhi को लेकर BBC ने ऐसी कोई रिपोर्ट पब्लिश नहीं की. ये स्क्रीनशॉट एडिटेड है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर मीडिया आउटलेट BBC पर प्रकाशित एक आर्टिकल का एडिटेड स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दुनिया के तीसरे सबसे भरोसेमंद नेता के रूप में वोट किया गया है. साथ ही, इस जानकारी का क्रेडिट WIN/ Gallup International Association (GIA) को दिया जा रहा है.

हालांकि, हमने पाया कि न ही BBC ने ऐसा कोई आर्टिकल पब्लिश किया है और न ही GIA ने ऐसे किसी दावे वाली रिपोर्ट पब्लिश की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वायरल स्क्रीनशॉट में 11 जनवरी 2016 को पब्लिश BBC का एक आर्टिकल दिख रहा है. जिसमें लिखा है कि ओपिनियन पोल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तीसरे और पीएम मोदी को 69वें स्थान पर रखा गया है.

ये वायरल फोटो फेसुबक और ट्विटर दोनों जगह शेयर की जा रही है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. ये दावा 2016 से किया जा रहा है.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रही तारीख के मुताबिक, डेटलाइन को 11 जनवरी 2016 से 13 जनवरी 2016 के बीच करके, हेडलाइन में लिखे कीवर्ड का इस्तेमाल कर गूगल सर्च किया.

हमने उन्हीं कीवर्ड का इस्तेमाल करके BBC की वेबसाइट पर भी सर्च किया. लेकिन, हमें दावे से मिलता-जुलता कोई रिजल्ट नहीं मिला.

वायरल स्क्रीनशॉट में 'Features and Analysis' सेक्शन में दो और स्टोरीज के स्निपेट दिख रहे हैं. इन दोनों स्टोरी को जून 2016 में पब्लिश किया गया था. इन्हें यहां और यहां पढ़ा जा सकता है.

  • 01/02

    ये आर्टिकल 2016 में पब्लिश हुआ था

    (फोटो: स्क्रीनशॉट/BBC)

  • 02/02

    ये आर्टिकल 2016 में पब्लिश हुआ था

    (फोटो: स्क्रीनशॉट/BBC)

वायरल स्क्रीनशॉट में 'Top Stories' सेक्शन में कुछ और भी स्टोरी दिख रही हैं. हमने पाया कि वही टेक्स्ट BBC की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

इसके अलावा, हमने वायरल स्क्रीनशॉट की तुलना 11 जनवरी 2016 को पब्लिश BBC के एक आर्टिकल से की और पाया कि दोनों की डेटलाइन के फॉन्ट में अंतर है.

वायरल स्क्रीनशॉट में जहां '11 Jan 2016' लिखा है, वहीं ऑफिशियल आर्टिकल में '11 January 2016' लिखा है. हमने जनवरी 2020 और जनवरी 2021 में पब्लिश आर्टिकल भी देखे और पाया कि ऑफिशियल वेबसाइट में डेटलाइन लिखने का तरीका एक जैसा ही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gallup Survey की वार्षिक रिपोर्ट

Gallup International Association (GIA) स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में रजिस्टर्ड एक संगठन है. GIA ने 2017 और 2018 में वार्षिक रिपोर्ट पब्लिश की. जिसमें संगठन ने एक सर्वे किया. इस सर्वे में दुनिया के कई नेताओं के बारे में उत्तरदाताओं से ये इंडिकेट करने के लिए कहा गया..very favourable, somewhat favourable, somewhat unfavourable or very unfavourable (यानी उत्तरदाओं के पास इन नेताओं के लिए बहुत अनुकूल, कुछ हद तक अनुकूल, कुछ प्रतिकूल या बहुत प्रतिकूल जैसी राय रखने के लिए कहा गया.

यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि राहुल गांधी इनमें से किसी भी रिपोर्ट में शामिल नहीं है. इस सर्वे में साल 2017 में पीएम मोदी ने तीसरी रैंक और 2018 में चौथी रैंक हासिल की थी.

मतलब साफ है कि BBC के आर्टिकल का एडिटेड स्क्रीनशॉट इस झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि राहुल गांधी को दुनिया के तीसरे सबसे भरोसेमंद नेता के रूप में वोट किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×