ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP सरकार को निशाना बनाने के लिए ओडिशा का वीडियो हो रहा सर्कुलेट  

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का सच जानिए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दावा

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान का एक वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत को "गरीब मुक्त" बनाने की दिशा में पहला कदम उठाया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "गरीबी मुक्त भारत बनाने की तैयारी, उत्तर प्रदेश से शुरू.”

गरीबी मुक्त भारत बनाने की तैयारी। उत्तर प्रदेश से शुरू।

Posted by ए एम यादव on Tuesday, February 4, 2020

इस वीडियो को एक 10 लाख से ज्यादा बार देखा गया है और 52,000 से ज्यादा बार शेयर किया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का सच जानिए

वीडियो को ट्विटर पर भी बड़े पैमाने पर शेयर किया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का सच जानिए
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा सही या गलत?

वीडियो को उत्तर प्रदेश सरकार को निशाना बनाने के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है. सच्चाई ये है कि ये वीडियो ओडिशा के भुवनेश्वर का है.
ओडिशा टेलीविजन पर प्रसारित एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना जनवरी 2020 में हुई थी और इसमें दिख रहा है कि सड़क पर अतिक्रमण की जगह खाली कराने के एक अभियान के दौरान BMC द्वारा फलों की रेहड़ियों को बुलडोजर से हटाया जा रहा है.

पड़ताल में क्या मिला

वीडियो पर आए एक कमेंट में सुझाव दिया गया कि वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि भुवनेश्वर का है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का सच जानिए

यहां से एक संकेत लेते हुए हमने ‘Odisha Bhubaneswar eviction drive street vendor’ कीवर्ड के साथ यूट्यूब पर सर्च किया और OTV द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो तक पहुंचे. यह वीडियो 24 जनवरी, 2020 को अपलोड किया गया था, जिसमें कहा गया था कि BMC ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के दौरान इन रेहड़ियों को नष्ट कर दिया था.

हालांकि यह वीडियो एक अलग एंगल से लिया गया था, लेकिन हमने वायरल वीडियो के फ्रेम को OTV द्वारा अपलोड किए गए वीडियो के साथ मिलान किया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का सच जानिए

हम एक और फ्रेम से मेल कर सकते हैं जिसमें एक आदमी को बीएमसी क्रेन की ओर रेहड़ी को धकेलते हुए देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का सच जानिए

जाहिर है, उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ सरकार को निशाना बनाने के लिए भुवनेश्वर के एक वीडियो को सर्कुलेट किया जा रहा है.

(क्या आपको ऑनलाइन पोस्ट की गई किसी जानकारी के बारे में यकीन नहीं हैं और इसे सत्यापित करना चाहते हैं? 9643651818 पर हमें वॉट्सऐप पर विवरण भेजें, या इसे हमें webqoof@thequint.com पर ई-मेल करें और हम आपके लिए इसकी पड़ताल करेंगे.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें