ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिरंगा फाड़ते हुए लड़का बोला, ‘पक्का मुस्लिम हूं’ क्या है सच्चाई?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लड़का तिरंगा फाड़ते हुए कह रहा है, “पक्का मुस्लिम हूं”

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह तिरंगा फाड़ते हुए कह रहा है, “पक्का मुस्लिम हूं.” इस वीडियो की सच्‍चाई जाने बगैर लोग इसे रीट्वीट भी कर रहे हैं.

ऑल्ट न्यूज ने इस बारे में रिपोर्ट छापी है, जिससे कुछ अलग तथ्‍य सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

@AnuMishraBJP नाम के इस ट्विटर अकाउंट से यह वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा था “भारत के राष्ट्रीय ध्वज को फाड़ के फेंक दिया इस लड़के ने ,कह रहा है…. कि “पक्का मुसलमान हूँ” ये मानसिकता कहाँ से पैदा हो रही है?

इस ट्वीट को 2100 से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया और इसे 2700 से ज्‍यादा लाइक्स मिले.

0

एक और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया. इस वीडियो में लड़के के माफी मांगते वक्त लोगों को गालियां देते और मारते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को 20,000 से ज्यादा बार देखा गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लड़का तिरंगा फाड़ते हुए कह रहा है, “पक्का मुस्लिम हूं”

सुदर्शन न्यूज के एडिटर-इन-चीफ सुरेश चव्हाणके ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया, इसमें भी लड़के को गालियां दी जा रही थीं और माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है. वीडियो में “मैं पक्का हिंदू हूं” ये भी कहने के लिए कहा जा रहा है. इस ट्वीट के भी 1200 रीट्वीट और 3500 लाइक्स हुए.

एक फेसबुक यूजर एस के चौधरी ने फेसबुक पर वीडियो शेयर किया, जिसे 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लड़का तिरंगा फाड़ते हुए कह रहा है, “पक्का मुस्लिम हूं”

दैनिक भारत नाम की एक फेक न्यूज वेबसाइट ने भी 20 अगस्त को इस बारे में एक आर्टिकल पोस्ट किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असलियत क्या है?

यह घटना सूरत की है. 20 अगस्त को टाइम्स ऑफ इंडिया के प्रकाशित आर्टिकल के मुताबिक, एक लड़का जो अल्पसंख्यक समुदाय से होने का दावा करता है, इसे एक वीडियो में तिरंगे को फाड़ते हुए देखा गया है. पुलिस ने अमरोली में इस लड़के और इसके साथी का पता लगाया और उन्हें परिवार के साथ पुलिस स्टेशन बुलाया.

अमरोली पुलिस स्टेशन (सूरत) में तैनात इंस्‍पेक्‍टर जीए पटेल ने ऑल्ट न्यूज को दिए बयान में कहा, “दोनों लड़के दोस्त हैं और दोनों ही हिंदू समुदाय के हैं. लड़कों ने अपने बचकाना रवैए के लिए माफी मांगी है”

कुल मिलाकर, हिंदू समुदाय के दो लड़कों ने प्रैंक (मजाक) करने के लिए वीडियो बनाया और दावा किया कि वे मुस्लिम समुदाय से हैं. वीडियो के भड़काऊ कंटेट की वजह से वीडियो को जमकर शेयर किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×