सोशल मीडिया पर किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मीडिया को धमकी दी है. वीडियो में टिकैत को कहते हुए सुना जा सकता है कि ''अगला खतरा मीडिया को है''.
हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि टिकैत का अधूरा वीडियो गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है. उनका पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि असल में टिकैत ने मीडिया को खतरा सरकार से होने की बात कही थी.
दावा
वायरल क्लिप में राकेश टिकैत कहते दिख रहे हैं - अगला टारगेट मीडिया हाउस है, आपको बचना है तो साथ दे दो नहीं तो आप भी गए.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस, आईबीसी 24, वन इंडिया, अमर उजाला, ऑप इंडिया और जी न्यूज की रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि टिकैत ने मीडिया को धमकी दी.
जी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी ने वीडियो को राकेश टिकैत की धमकी का बताकर ही ट्वीट किया. वीडियो शेयर करते हुए सुधीर ने लिखा – राकेश टिकैत का अगला टारगेट मीडिया हाउस हैं। @ZeeNews ने सच दिखाया तो ये धमकी ? नहीं तो ?
सुधीर चौधरी के अलावा पत्रकार पद्मजा जोशी, ने भी वीडियो को इसी दावे से शेयर किया.
पड़ताल में हमने क्या पाया?
हमने राकेश टिकैत का पत्रकारों से बातचीत का हाल का वह पूरा वीडियो सर्च करना शुरू किया, जिसका एक हिस्सा वायरल हो रहा है. चूंकि वीडियो में ANI का माइक दिख रहा है. हमने ANI के सोशल मीडिया हैंडल्स पर यही वीडियो सर्च करना शुरू किया.
28 सितंबर को ANI की तरफ से ट्वीट किया गया वीडियो हमें मिला. पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि असल में टिकैत सरकार पर सब कुछ बेचने का आरोप लगता हुए ये कह रहे थे कि अगला टारगेट मीडिया हाउस हैं.
वीडियो में राकेश टिकैत कहते दिख रहे हैं,
''उस दिल्ली वाले को देखो जिसने कानून बनाकर अध्यादेश बेंच दिया. उसपर भी ध्यान बना लो. मंडिया बेंच दीं, मध्यप्रदेश की 182 मंडियां बेंचनी निकाल दीं. अब तो ये है कि सब लोग साथ दो. अगला टारगेट मीडिया हाउस हैं, आपको बचना है तो साथ दे दो, नहीं तो आप भी गए''
न्यूज 24 के ऑफिशियलन् ट्विटर हैंडल से इस वीडियो का और लंबा वर्जन शेयर किया गया है. जिसमें राकेश टिकैत सरकार की आलोचना करते हुए सरकार पर सब कुछ बेचने का आरोप लगाते हैं फिर कहते हैं कि अगला टारगेट मीडिया हाउस है.
भारतीय किसान यूनियन के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट कर स्पष्ट किया गया है कि इस बयान का मतलब ये था कि ''सरकार का अगला टारगेट'' मीडिया हाउस हैं. राकेश टिकैत को लेकर सोशल मीडिया पर पहले भी भ्रामक दावे किए जाते रहे हैं, जिनकी पड़ताल क्विंट की वेबकूफ टीम ने की है.
मतलब साफ है राकेश टिकैत ने मीडिया को सरकार से खतरा होने की बात कही, न की मीडिया को धमकी दी. टिकैत के इस बयान का अधूरा वीडियो सोशल मीडिया पर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)