ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन के विरोध में निकले हरियाणा के युवाओं का नहीं ये वीडियो

वीडियो 2019 से ही इंटरनेट पर अलग-अलग दावों से शेयर हो रहा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें लोग पुलिस के समर्थन में नारे लगा रहे हैं. वीडियो के शुरुआत में लोग नारा लगाते दिख रहे हैं ''मोदी जी तुम लट्ठ बजाओ हम तुम्हारे साथ हैं.''

दावा : वीडियो को हाल में दिल्ली सीमा पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन (Farmer's Protest) से जोड़कर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये वीडियो हरियाणा (Haryana) का है. दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के युवा आंदोलन से इतना परेशान हो गए हैं कि ''हरियाणा पुलिस लट्ठ बजाओ'' का नारा लगा रहे हैं.

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : नहीं, ना तो ये वीडियो हाल का है और ना ही इस बात की पुष्टि हुई है कि वीडियो हरियाणा का है. वीडियो साल 2019 से ही इंटरनेट पर अलग-अलग दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

हमने ये कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो को पूरा देखने पर आखिर में हमें नारा सुनाई दिया ''दिल्ली पुलिस तुम लट्ठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं.''

यहां से अंदाजा लेकर हमने इस नारे को गूगल पर कीवर्ड के तौर पर अलग-अलग तरह से सर्च कर इससे जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स सर्च कीं. हमें साल 2021 के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में यही वीडियो मिला, जिससे साफ हो गया कि वीडियो हाल को नहीं कम से कम 2 साल से ज्यादा पुराना है.

साल 2019 में भी ये वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस दावे के साथ शेयर किया गया था कि इसमें लोग CAA, NRC के समर्थन में रैली निकालते दिख रहे हैं.

साफ है कि वीडियो साल 2019 से ही इंटरनेट पर है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(टीम वेबूकफ इस बात की पुष्टि नहीं करती कि ये वीडियो असल में किस जगह का है और ये रैली किस मुद्दे को लेकर निकाली गई थी. लेकिन, पिछले कुछ सालों में इस वीडियो को अलग अलग दावे के साथ शेयर किया जाता रहा है.)

निष्कर्ष : वायरल वीडियो का दिल्ली सीमा पर चल रहे किसानों के हालिया प्रदर्शन से कोई लेना देना नहीं है. वीडियो 4 साल से भी ज्यादा पुराना है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×