ADVERTISEMENTREMOVE AD

RECAP : किसान आंदोलन से जुड़े इस हफ्ते के भ्रामक दावों का सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली की सीमा पर किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) चल रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रदर्शन से जुड़ी अफवाहों का सिलसिला जारी है. एक नजर में जानिए इस हफ्ते वायरल हुई ऐसी सभी अफवाहों का सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिसकर्मी से मारपीट करते लोगों का वीडियो किसानों के हालिया प्रदर्शन का है ? 

एक वीडियो में प्रदर्शनकारी किसानों की रैली के दौरान एक पुलिसकर्मी ट्रैक्टर के पहिए के नीचे फंसा हुआ दिखाई दे रहा है. कुछ यूजर्स इसे पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर के पास चल रहे किसानों के हालिया प्रदर्शन से जोड़कर शेयर रहे हैं.

यह वीडियो हाल का नहीं अगस्त 2023 का है और पंजाब के संगरूर जिले के लोंगोवाल का है, जहां किसान बर्बाद हुई फसल के मुआवजे के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

पूरी पड़ताल यहां देखें

मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों के हमले का है वीडियो ? 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें कुछ लोग लाठी, डंडे. पत्थर लेकर मंदिर में घुसते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो मंदिर पर हुए कुछ खालिस्तान समर्थकों के हमले का है. कई यूजर इस वीडियो को हाल में दिल्ली सीमा पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन से जोड़कर भी शेयर कर रहे हैं.

वायरल वीडियो अप्रैल 2022 का है. इसमें शिवसेना की खालिस्तान विरोधी रैली में शामिल कार्यकर्ता और सिख समूहों के बीच झड़प होती दिख रही है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा के युवाओं ने निकाला किसान आंदोलन के खिलाफ ये प्रदर्शन?

वीडियो को हाल में दिल्ली सीमा पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन से जोड़कर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये वीडियो हरियाणा का है. दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के युवा आंदोलन से इतना परेशान हो गए हैं कि ''हरियाणा पुलिस लट्ठ बजाओ'' का नारा लगा रहे हैं.

ना तो ये वीडियो हाल का है और ना ही इस बात की पुष्टि हुई है कि वीडियो हरियाणा का है. वीडियो साल 2019 से ही इंटरनेट पर अलग-अलग दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

पूरी पड़ताल यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी के विदेश जाने से 10 दिन के लिए रुकी यात्रा ? 

एक वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को 14 फरवरी से 10 दिन के लिए रोक दिया गया है. दावे में कहा गया है कि यात्रा इसलिए रोकी गई, क्योंकि इन दिनों में राहुल गांधी छुट्टियां मनाने अपनी नानी के घर गए हैं.

नहीं, ये दावा सरासर गलत है कि राहुल गांधी के विदेश जाने के चलते भारत जोड़ो न्याय यात्रा को 8-10 दिन के लिए रोक दिया गया.

पूरी पड़ताल यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×