ADVERTISEMENTREMOVE AD

'भारत अशिक्षित नेताओं और बाबाओं को सुनने वाला देश'- लिज ट्रस ने नहीं कहा ऐसा

लिज ट्रस ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया. इसके उलट उन्होंने भारत को इकोनॉमिक पावरहाउस बताया था.

छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्रिटेन की पूर्व पीएम लिज ट्रस (Liz Truss) के नाम पर एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने भारत की आलोचना की है.

क्या है दावा?: वायरल मैसेज में लिखा है कि लिज ट्रस ने कहा है, ''अशिक्षित नेताओं बाबाओं की बातों को ध्यान से सुनने वाला देश भारत है.''

लिज ट्रस ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया. इसके उलट उन्होंने भारत को इकोनॉमिक पावरहाउस बताया था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये एक एडिटेड फोटो है. ओरिजिनल फोटो में लिज ट्रस के यूके के पीएम पद से इस्तीफा देते समय बोली गई बातें लिखी हैं.

  • इसके अलावा, ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट भी नहीं हैं, जिससे ये साबित होता हो कि लिज ट्रस ने इंडिया के बारे में ये सब बोला है जैसा कि दावा किया जा रहा है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वायरल फोटो को ध्यान से देखने पर पाया कि फोटो के बाईं ओर सबसे ऊपर 'Bolta Hindustan' का लोगो और नीचे 'Bolta Hindustan' के सोशल मीडिया हैंडल्स लिखे दिख रहे हैं.

लिज ट्रस ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया. इसके उलट उन्होंने भारत को इकोनॉमिक पावरहाउस बताया था.

'Bolta Hindustan' का लोगो वायरल फोटो में दिख रहा है

(फोटो: Altered by The Quint)

  • यहां से क्लू लेकर, हमने फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया और मदद के लिए जरूरी कीवर्ड भी इस्तेमाल किए. इससे हमें लिज ट्रस की फोटो वाला ओरिजिनल ग्राफिक मिला.

  • ये कार्ड Bolta Hindustan के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर 20 अक्टूबर 2022 को शेयर किया गया था.

  • फोटो में वायरल दावे के उलट ये टेक्स्ट लिखा हुआ था, ''मैं जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी उसे पूरा नहीं कर पाई इसलिए इस्तीफ़ा दे दिया है : लिज़ ट्रस, UK पीएम''

लिज ट्रस ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया. इसके उलट उन्होंने भारत को इकोनॉमिक पावरहाउस बताया था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

न्यूज रिपोर्ट्स: हमने न्यूज रिपोर्ट्स भी देखीं, लेकिन हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें ये बताया गया हो कि लिज ट्रस ने भारत की आलोचना की हो.

  • इसके अलावा, हमें ABP LIVE के ABP Ideas Of India Summit में ट्रस के एक इंटरव्यू का यूट्यूब वीडियो मिला. ये समिट 24 फरवरी को मुंबई में हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • वीडियो में ट्रस कहती दिख रही हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और जनसंख्या के लिहाज से भी सबसे बड़ा देश है. इस वजह से ये एक लीडर और आर्थिक महाशक्ति है.

  • वो आगे कहती हैं, ''भारत अपनी आर्थिक शक्ति का इस्तेमाल कर इस बात को प्रभावित कर सकता है कि हम सभी चीन से कैसे निपटें.''

  • हमें ABP News पर 24 फरवरी की एक रिपोर्ट भी मिली, जिसमें इस समिट में उन्होंने क्या-क्या बोला ये बताया गया था.

  • रिपोर्ट में बताया गया था कि लिज चीन पर भड़कीं थीं और इंडिया को इकोनॉमिक पावरहाउस बताया था.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×