इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच जंग के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो सैनिकों को बांधकर उन्हें जलाते हुए दिखाया गया है.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर यूजर्स ने कैप्शन में लिखा है कि हमास ने दो इजरायली सैनिकों को चेन से बांधकर उनके शरीर पर बारूद लपेटकर आग लगाकर उन्हें मार दिया.
(नोट: वीडियो विचलित करने वाला है. इसलिए हमने वीडियो से जुड़े किसी भी लिंक का स्टोरी में इस्तेमाल नहीं किया है.)
सच क्या है?: न तो ये वीडियो हाल का है और न ही इसका इजरायल और हमास से कोई संबंध है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो दिसंबर 2016 का है. तब आतंकी संगठन ISIS ने तुर्की के दो सिपाहियों को बांधकर उन्हें जला दिया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वायरल दावे में आए कमेंट्स चेक किए जहां कई यूजर्स ने इसे 2016 का बताया था और कई ने ये बताया था कि ये सैनिक तुर्की के हैं, जिन्हें ISIS ने जलाकर मार दिया था.
यहां से क्लू लेकर हमने संबंधित कीवर्ड का इस्तेमाल कर गूगल पर सर्च किया.
इससे हमें ABP Ananda, ALARABIYA NEWS और Hindustan Times जैसे कई न्यूज ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट मिलीं, जिनमें इस घटना के बारे में बताया गया था. साथ ही, वीडियो के विजुअल भी इस्तेमाल किए गए थे.
ये सभी रिपोर्ट्स 23 दिसंबर 2016 को पब्लिश हुई थीं.
Hindustan Times और ALARABIYA NEWS की रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो सीरिया के अलेप्पो प्रांत का है, जहां कथित तौर पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने तुर्की के दो वर्दीधारी सैनिकों को जलाकर मार दिया था और उसका वीडियो जारी किया था.
इजरायल-हमास युद्ध: 7 अक्टूबर को हमास ने 5000 से ज्यादा रॉकेट इजरायल पर दागे. इसके बाद इजरायल-हमास के बीच जंग छिड़ गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक जारी इस जंग में गाजा में लगभग 3000 लोगों की मौत हो गई है वहीं इजरायल में 4,229 लोग घायल हुए हैं. गाजा में भी घायलों की संख्या तेजी बढ़ रही है.
निष्कर्ष: साफ है कि सीरिया का 7 साल पुराना वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि हमास ने इजरायली सैनिकों को जलाकर मार दिया.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)