सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स हाल में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को मंच पर थप्पड़ मारता दिख रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है. हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये वीडियो साल 2019 का है. इसका हाल में हार्दिक पटेल के बीजेपी जॉइन करने से कोई संबंध नहीं है.
दावा
सोशल मीडिया पर वीडियो को व्यंगात्मक कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है. कैप्शन को देखकर ऐसा लग सकता है कि ये घटना हाल की है. वीडियो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है - #भाजपा में शामिल होते ही #हार्दिक_पटेल का जोरदार #स्वागत एवं #अभिनंदन...!!
पड़ताल में हमने क्या पाया?
गूगल पर दावे से जुड़ी कीवर्ड सर्च करने से हमें द हिंदू की साल 2019 की रिपोर्ट में वायरल वीडियो से मिलता हुआ विजुअल मिला.
फोटो के कैप्शन में बताया गया है कि 19 अप्रैल,2019 को गुजरात के सुंदरनगर में एक रैली के दौरान अंजान शख्स ने हार्दिक पटेल को मंच पर आकर थप्पड़ मार दिया था.
द हिंदू के मुताबिक गुजरात के सुरेंद्र नगर में कांग्रेस के लिए कैंपेनिंग करते वक्त हार्दिक पटेल को एक शख्स ने थप्पड़ मारा था जिसकी पहचान तरुण गज्जर के रूप में हुई थी. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि ये शख्स बीजेपी कार्यकर्ता है.
NDTV, India Today , Hindustan Times की 19 अप्रैल 2019 की वीडियो रिपोर्ट में हमें ये वीडियो इसी जानकारी के साथ मिला.
साफ है कि हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारते शख्स का 3 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर उनके 2022 में बीजेपी जॉइन करने से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )UP के बुलंदशहर की जामा मस्जिद की पुरानी फोटो, दिल्ली की जामा मस्जिद की बता वायरल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)