ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदू राष्ट्र और न्यायपालिका पर बात करते ये शख्स सिंगापुर के चीफ जस्टिस नहीं

वीडियो में दिख रहे शख्स कहते हैं कि हिंदुत्व को स्थापिक करने के लिए भारत की न्यायपालिका को हाईजेक किया जा सकता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सिंगापुर के चीफ जस्टिस सुंदरेश मेनन का बताया जा रहा एक वीडियो शेयर हो रहा है. दावा है कि चीफ जस्टिस वीडियो में बता रहे हैं कि किस तरह भारत को हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) बनाने के लिए संविधान (Indian Constitution) को हाईजेक किया जा सकता है.

वीडियो में दिख रहे शख्स कहते हैं कि हिंदुत्व को स्थापिक करने के लिए भारत की न्यायपालिका को हाईजेक किया जा सकता है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

(यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये दावे सच हैं ? : नहीं, वीडियो में दिख रहे शख्स मशहूर कानूनविद और नेशनल ज्यूडिशियल एकेडमी के पूर्व डायरेक्टर डॉ. जी मोहन गोपाल हैं. वीडियो में डॉ. जी मोहन गोपाल नई दिल्ली में आयोजित एक सेमिनार में बोलते दिख रहे हैं, सेमिनार का टॉपिक था "न्यायिक नियुक्तियों में कार्यकारी हस्तक्षेप"

0
  • अपने भाषण में गोपाल ने इस बात पर जोर दिया कि हिंदुत्व पर आधारित सत्ता को स्थापित करने के लिए न्यायपालिका को हाईजैक किया जा सकता है.

    हम सच तक कैसे पहुंचे ? : वीडियो में ऊपर दाई तरफ "Live Law" का लोगो देखा जा सकता है. यहां से अंदाजा लेकर हमने वीडियो का ओरिजनल वर्जन ढूंढना शुरू किया, हमें वायरल हो रही क्लिप का बड़ा वर्जन मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • वीडियो Live Law  के ऑफिशयल यूट्यूब चैनल पर 21 फरवरी को अपलोड किया गया था.

  • हेडलाइन में बताया गया है कि डॉ. मोहन गोपाल ने उन जजों की बात की जो कानून का सोर्स संविधान की बजाए धर्म में ढूंढते हैं.

  • मोहन गोपाल के भाषण का जो हिस्सा लाइव लॉ की रिपोर्ट में है उसका हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा. ''देश में हिंदू धर्म से जुड़ी सत्ता स्थापित करने का पहला चरण ये है कि ऐसे जज नियुक्त किए जाएं, जो अपने फैसले के लिए संविधान के अलावा बाहरी सोर्स देखें. दूसरा चरण होगा कि ऐसे जज नियुक्त किए जाएं, जिन्हें पता हो कि वो सोर्स क्या हैं''

  • यहीं से भी मोहन गोपाल वो बयान देते हुए सुने जा सकते हैं, जो वायरल क्लिप में है. वीडियो में इसे 14:50 मिनट पर सुना जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिर क्यों शेयर हो रहा है ये बयान ? : 3 फरवरी को सिंगापुर के मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस मेनन ने भारतीय सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई देखी थी.

  • जस्टिस मेनन सुप्रीम कोर्ट के 73वें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया था.

  • 4 फरवरी को सिंगापुर के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मेनन ने बदलते विश्व में न्यायपालिका की भूमिका पर व्याख्यान भी दिया था.

वीडियो में दिख रहे शख्स कहते हैं कि हिंदुत्व को स्थापिक करने के लिए भारत की न्यायपालिका को हाईजेक किया जा सकता है

रिपोर्ट 3 फरवरी को पब्लिश हुआ था

सोर्स : द इंडियन एक्सप्रेस/स्क्रीनशॉट

क्या सिंगापुर के चीफ जस्टिस ने भारतीय न्यायपालिका पर कोई टिप्पणी की ? : नहीं, इसके उलट उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा था कि ''भारत का सुप्रीम कोर्ट दुनिया की सबसे व्यस्त अदालतों में से एक है''

  • आगे वो भारत के जजों की तारीफ करते हुए कहते हैं ''ये सबसे ज्यादा मेहनत से काम करने वाले जजों में से एक हैं, क्योंकि मुकदमों का भार ही इतना ज्यादा है''.

  • पूरा भाषण आप यहां पढ़ सकते हैं.


    जस्टिस मेनन और वायरल क्लिप में दिख ऱहे शख्स की तुलना करने पर साफ हो रहा है कि ये दोनों एक नहीं हैं.

वीडियो में दिख रहे शख्स कहते हैं कि हिंदुत्व को स्थापिक करने के लिए भारत की न्यायपालिका को हाईजेक किया जा सकता है

साफ है कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स जस्टिस मेनन नहीं हैं

फोटो : Altered by Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल का निष्कर्ष : ये टिप्पणी डॉ. जी मोहन गोपाल ने की थी कि हिंदुत्व की सत्ता को स्थापित करने के लिए न्यायपालिका को हाइजेक किया जा सकता है, उनके भाषण का हिस्सा सोशल मीडिया पर सिंगापुर के चीफ जस्टिस का बताकर गलत दावे से वायरल है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×