ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉलीवुड स्टार ड्वेन 'रॉक' जॉनसन ने अपना लिया सनातन धर्म? नहीं,तस्वीरें असली नहीं

रॉक की इन तस्वीरों को AI टूल Midjourney की मदद से बनाया गया है. ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं कि रॉक ने हिंदू धर्म अपना लिया.

छोटा
मध्यम
बड़ा

हॉलीवुड (Hollywood) एक्टर ड्वेन जॉनसन 'रॉक' (Dwayne Johnson) की कई तस्वीरों का एक सेट सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो साधु के भेष में पूजा की थाली लेकर खड़े दिख रहे हैं.

क्या है दावा?: तस्वीरों को असली बताकर शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि ड्वेन जॉनसन ने सनातन धर्म अपना लिया है.

ये दावा फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स ने किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये तस्वीरें असली नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से बनाई गई हैं.

  • इन्हें बनाने के लिए AI टूल Midjourney का इस्तेमाल किया गया है. इन तस्वीरों को बनाने वाले क्रिएटर ने भी इसकी पुष्टि की.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने सबसे पहले इन तस्वीरों को ध्यान से देखा. इसके बाद, जॉनसन के वेरिफाइड फेसबुक अकाउंट पर जाकर उनकी तस्वीरें देखीं. हमें कई असमानताएं मिलीं. जैसे कि,

  • हमें 25 मई को पोस्ट की गई उनकी एक फोटो मिली, जिसमें उनकी बॉडी में बड़ा सा टैटू दिख रहा है.

  • हमने हर एक वायरल तस्वीर से इस तस्वीर का मिलान करने पर पाया कि ये टैटू उनकी सभी वायरल तस्वीरों से गायब था.

(सभी तस्वीरों को देखने के लिए स्वाइप करें)

  • बाएं असली फोटो, दाएं वायरल फोटो

    (फोटो: Altered by The Quint)

इसके बाद, हमने वायरल तस्वीरों में से एक को गूगल रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल कर सर्च किया. साथ ही, कीवर्ड के तौर पर 'dwayne johnson as sadhu worshipping' का इस्तेमाल भी किया.

  • इससे हमें bhargavvalera नाम की एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल मिली.

  • बायो के मुताबिक, यूजर ने खुद को एक फोटोग्राफर के तौर पर बताया है. साथ ही, ये भी लिखा है कि वो AI आर्टिस्ट भी है.

  • इसके अलावा, हमें 28 मई का एक पोस्ट भी मिला, जिसमें यूजर ने एक स्क्रीनशॉट लगाकर बताया था कि AI की मदद से बनाई गईं उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

  • इसके बाद, हमने यूजर की प्रोफाइल स्कैन की और हमें वही तस्वीरें मिलीं, जो वायरल हो रही हैं.

  • इन तस्वीरों के कैप्शन के मुताबिक, इन्हें AI टूल Midjourney की मदद से बनाया गया था.

(सभी तस्वीरें देखने के लिए स्वाइप करें)

  • कैप्शन के मुताबिक, इन तस्वीरों को Midjourney की मदद से बनाया गया है

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • इसके अलावा, यूजर ने और भी कई लोगों का AI अवतार बनाया है. जिन्हें आप यहां और यहां देख सकते हैं.

  • हमने न्यूज रिपोर्ट्स भी चेक कीं ताकि ये पता कर सकें कि क्या ड्वेन ने सनातन धर्म अपनाया है, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.

क्या है Midjourney?: ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक पर काम करने वाला एक ऐसा टूल है, जिसकी मदद से यूजर कमांड देकर असली जैसी तस्वीरें बना सकता है.

  • इसके पहले भी ऐसी कई तस्वीरें असली बताकर शेयर की जा चुकी हैं. जिनकी हमने पड़ताल की है.

  • हमने फोटो बनाने वाले क्रिएटर Bhargava Valera से भी संपर्क किया, जिन्होंने हमें बताया कि ये तस्वीरें उन्होंने AI टूल Midjourney की मदद से बनाई है.

निष्कर्ष: साफ है कि AI की मदद से बनाई गई साधु के भेष में दिख रहे ड्वेन जॉनसन की तस्वीर को असली बताकर ये गलत दावा किया जा रहा है कि उन्होंने सनातन धर्म अपना लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×