ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ट्रेविस हेड (Travis Head) की 2023 वर्ल्डकप के दौरान 19 नवंबर को ली गई एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें हेड को कैच करते देखा जा सकता है.
दावा : फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इसमें ट्रेविस चीटिंग करते दिख रहे हैं. दावा है कि ये फोटो इस बात का सबूत है कि ट्रेविस ने वो कैच पकड़ा नहीं था, जिसके चलते भारतीय क्रिेकट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आउट दिया गया.
फोटो शेयर करने वालों का दावा है कि गेंद ट्रेविस हेड के हाथ में जाने से पहले जमीन पर गिर गई थी. और रोहित शर्मा असल में आउट नहीं हुए थे.
ये रिपोर्ट लिखे जाने तक, पोस्ट को 19,500 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. साथ ही 2,600 से ज्यादा यूजर्स ने इसे शेयर किया.
क्या ये सच है ? : नहीं, वायरल दावे के साथ शेयर की जा रही फोटो एडिट की गई है.
असली फोटो में देखा जा सकता है कि बॉल के जमीन पर गिरने से पहले ट्रेविस हेड ने कैच पकड़ लिया था, जिसके बाद रोहित शर्मा आउट हुए.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने कुछ कीवर्ड सर्च कर रोहित शर्मा को आउट करने के लिए लिया गया ट्रेविस हेड का कैच गौर से देखा.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वेबसाइट पर हमें रोहित शर्मा के विकेट वाला वीडियो मिला.
इस क्लिप में हमने देखा कि ट्रेविस हेड ने गेंद को मैदान पर गिरने से पहले पकड़ लिया था. उन्होंने गेंद को ग्राउंड से नहीं उठाया जैसा कि दावा किया जा रहा है.
हमने Disney+ Hotstar पर मैच के रीप्ले में भी हेड का कैच देखा.
रोहित शर्मा के विकेट का ये वीडियो ICC और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट्स से शेयर किया गया था.
हमें हेड के कैच की फोटो स्टॉक वेबसाइट Getty Images पर भी मिली. इसमें साफ देखा जा सकता है कि गेंद ट्रेविस के हाथ में है.
दोनों विजुअल्स की तुलना करने पर साफ हो रहा है कि दावे के साथ शेयर हो रही फोटो एडिटेड है.
एसोसिएट प्रेस पर इस कैच की एक और फोटो हमें मिली, जो दूसरे एंगल से ली गई थी.
ये विजुअल ESPN UK की ऑफिशियल वेबसाइट पर और Outlook India की रिपोर्ट में भी देखा जा सकता है.
निष्कर्ष : रोहित शर्मा को आउट करने के लिए कैच पकड़ते ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड की फोटो इस गलत दावे से वायरल है कि ICC क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में चीटिंग हुई है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)