ADVERTISEMENTREMOVE AD

Israel - Hamas के हालिया युद्ध की नहीं बेटे को विदा करते PM नेतन्याहू की ये फोटो

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) और उनके बेटे की एक फोटो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि हमास (Hamas) के साथ जारी इजरायल (Israel) की जंग में नेतन्याहू का बेटा भी लड़ने जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है - ''इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का पुत्र युद्ध में जा रहा है और अपने पुत्र को विदा करते हुए उसके माँ-बाप किस कदर गर्व से भरे हुए हैं। वाकई विचारणीय है, कि इजराइल के नागरिकों को ये छवि ये भाव कितना प्रेरित और प्रोत्साहित करता होगा, अपने देश के प्रति ऐसा लगाव ही इजराइल को महान बनाता है..

तो वहीं हमारे देश में कितने नेताओं के बच्चे सेना में हैं..???

अपने देश पर छाए युद्धकाल में कितने नेता अपने बच्चों को'' . (SIS)

फेसबुक पर ये दावा बड़े पैमाने पर वायरल है. दावा करते पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां ,यहां और यहां देखें.

क्या ये सच है ? : इस फोटो में नेतन्याहू अपने छोटे बेटे अवनेर नेतन्याहू को सेना में जाते वक्त अलविदा कहते ही दिख रहे हैं, लेकिन इस फोटो का हमास - इजरायल के बीच चल रहे हालिया युद्ध से कोई संबंध नहीं. क्योंकि ये फोटो साल 2014 से ही इंटरनेट पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें साल 2014 में छपी रिपोर्ट्स में यही फोटो मिली. न्यूज वेबसाइट Times of Israel  पर 1 दिसंबर 2014 को छपी रिपोर्ट में ये फोटो देखी जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • रिपोर्ट में बताया गया है कि बेंजामिन नेतन्याहू के छोटे बेटे अवनेर नेतन्याहू साल 2014 में डिफेंस फोर्स में शामिल हुए थे.

  • इस रिपोर्ट में इजरायली प्रधानमंत्री का बयान भी है, बयान का हिंदी अनुवाद कूछ यूं होगा "हम हर उस मां और पिता की तरह भावुक हैं जो अपने बेटे को सेना में जाते हुए देखते हैं. यह बात हर कोई जानता है, इजराइल का हर घर, और हम भी इससे अलग नहीं हैं. मैंने अवनेर से कहा कि वह देश की रक्षा करे और अपना ख्याल रखे.”

  •  Jerusalem Post पर 1 दिसंबर 2014 को छपी रिपोर्ट में भी यही फोटो पब्लिश की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायल-फिलिस्तीन विवाद के हालिया अपडेट्स : इजरायल में हमास के हमलों से मरने वालों की संख्या 1,200 तक पहुंच गई है. वहीं गाजा पर इजरायली हवाई हमलों में 1,100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इस बीच भारत ने इजरायल से अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए 'ऑपरेशन अजय' (Operation Ajay) शुरू किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : सेना में जाते बेटे को विदा करते इजरायली पीएम की फोटो का हाल में चल रहे हमास-इजरायल युद्ध से कोई संबंध नहीं. ये फोटो साल 2014 की है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×