एक वीडियो वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि आसमान में उड़ते 2 हेलीकॉप्टर को शूट कर दिया गया, जिसके बाद वह दुर्घटनाग्रस्त हो गए. वीडियो को सोशल मीडिया पर असली घटना का बताकर शयेर किया जा रहा है.
दावा : वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इसमें इजरायल (Israel) के हेलीकॉप्टर दिख रहे हैं, जिन्हें हमास (Hamas) की सेना ने मार गिराया.
क्या ये सच है ? : नहीं, ये वीडियो 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमस के हमले के कुछ दिन पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है. सबसे जरूरी बात कि ये वीडियो असली घटना का नहीं है. इसे ARMA 3 नाम के एक वीडियो गेम सिमुलेटर के जरिए बनाया गया है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : X (पूर्व में ट्विटर) पर दावा करते पोस्ट के कमेंट में कई यूजर्स ने बताया था कि ये वीडियो ARMA 3 से लिया गया है.
यहां से अंदाजा लेकर हमने वायरल वीडियो को की-फ्रेम में बांटा. फिर वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) की मदद से फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया.
हमें एक यूजर KazinkkaWarrior की तरफ से अपलोड किया गया यूट्यूब शॉर्ट मिला जो कि 4 अक्टूबर को पब्लिश हुआ था. जाहिर है इजरायल पर हमास के हमले से पहले से ही ये वीडियो इंटरनेट पर है.
हमने यूट्यूब शॉर्ट में दिख रहे विजुअल्स को वायरल वीडियो से मिलाकर देखा, दोनों में कई समानताएं दिखीं.
इजरायल - हमास के बीच युद्ध जारी है. दोनों एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं. इससे मौत का आकंड़ा भी बढ़ता जा रहा है. हमास और इजरायल के बीच छिड़े युद्ध में अब तक 900 इजरायली और फिलिस्तीनियों का कहना है कि इजरायली हवाई हमलों में 704 लोग मारे गए हैं.
निष्कर्ष : वीडियो गेम की फुटेज को सोशल मीडिया पर इजरायल हमास युद्ध से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)