ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jawan फिल्म का लीक हुआ सीन नहीं, ये बंगाली फिल्म का वीडियो है

जवान फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने एक सीन चोरी होने को लेकर FIR दर्ज कराई है, पर वायरल हो रहा ये वीडियो फिल्म का हिस्सा नहीं है

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर स्टंट का एक वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि ये शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की आगामी फिल्म जवान (Jawan) का लीक हुआ सीन है.

जवान फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने एक सीन चोरी होने को लेकर FIR दर्ज कराई है, पर वायरल हो रहा ये वीडियो फिल्म का हिस्सा नहीं है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : वीडियो शाहरुख खान की फिल्म जवान का लीक हुआ सीन नहीं है.

  • ये सीन 'बाग बंदी खेला' नाम की एक बंगाली फिल्म का है, जिसे स्टंट कलाकार मंसूर अली खान ने किया था.

0

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो के कमेंट्स में हमें एक कमेंट मिला, जिसमें बताया गया था कि ये स्टंट सीन मनसूर खान नाम के शख्स ने किया है.

जवान फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने एक सीन चोरी होने को लेकर FIR दर्ज कराई है, पर वायरल हो रहा ये वीडियो फिल्म का हिस्सा नहीं है

यूजर ने बताया है कि वीडियो 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • यहां से अंदाजा लेकर हमने मनसूर अलि खान का इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया, तो हमें 18 अगस्त को अपलोड किया गया वीडियो मिला.

  • कैप्शन में बताया गया है कि ये स्टंट साल 2018 में बैंकॉक के कैट टॉवर में शूट किया गया था और ये फिल्म फिल्म 'बाग बंदी खेला' के लिए किया गया था.

  • हालांकि, रिपोर्ट लिखे जाते वक्त शेयर करने वाले यूजर ने अपने इंस्टाग्राम से ये वीडियो डिलीट कर दिया है और अपना अकाउंट डीएक्टीवेट कर लिया है.

जवान फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने एक सीन चोरी होने को लेकर FIR दर्ज कराई है, पर वायरल हो रहा ये वीडियो फिल्म का हिस्सा नहीं है

पोस्ट में फिल्म के एक्टर जीत को भी टैग किया गया है

सोर्स : स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • हमने फिल्म के एक्टर जीत का इंटरव्यू देखा, जो कि सुरिंदर फिल्म के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.

जवान फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने एक सीन चोरी होने को लेकर FIR दर्ज कराई है, पर वायरल हो रहा ये वीडियो फिल्म का हिस्सा नहीं है

वायरल वीडियो और सुरिंदर फिल्म के यूट्यूब वीडियो में एक ही बिल्डिंग दिख रही है

फोटो : Altered by Quint Hindi

  • हालांकि, द इंडियन एक्सप्रेस की 17 अगस्त की रिपोर्ट कहती है कि जवान फिल्म के प्रोडक्शन हाउस 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' ने मुंबई पुलिस के पास एक FIR दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि फिल्म का एक सीन X पर शेयर किया गया.

  • पर वायरल हो रहे वीडियो का जवान फिल्म के सीन से कोई संबंध नहीं है.

  • द क्विंट ने शाहरुख खान से संपर्क किया है, उनका जवाब मिलने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : कुछ रिपोर्ट्स ऐसी आई हैं जिनमें बताया गया है कि शाहरुख खान की फिल्म जवान के कुछ सीन चोरी हुए हैं. पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो क्लिप का फिल्म जवान से कोई संबंध नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×