ADVERTISEMENT

करीना कपूर ने नहीं कहा 'मत देखने जाओ लाल सिंह चड्ढा', पुराना है वीडियो

करीना कपूर, वीडियो में 'लाल सिंह चड्ढा' पर नहीं नेपोटिजम पर बरखा दत्त के सवालों के जवाब देती नजर आ रही हैं.

Published
करीना कपूर ने नहीं कहा 'मत देखने जाओ लाल सिंह चड्ढा', पुराना है वीडियो
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बॉलीवुड एक्टर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कहा है कि उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) जिसे देखनी है वो देखे और जिसे नहीं देखनी वो न देखे.

मैसेज के साथ उनका एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि कोई जबरदस्ती नहीं है, फिल्म देखने के लिए. आप खुद ही जाते हो.

करीना कपूर खान और आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' टाम हैंक्स स्टारर 'फॉरेस्ट गंप' का ऑफिशियल रीमेक है, जो 11 अगस्त 2022 को प्रदर्शित की जाएगी.

ADVERTISEMENT

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि करीना कपूर खान का ये वीडियो हाल का नहीं है और इसका 'लाल सिंह चड्ढा' से कोई संबंध नहीं है. साल 2020 के इस वीडियो में वो नेपोटिजम (भाई-भतीजावाद) से जुड़े सवालों के जवाब बोलती नजर आईं थीं.

ADVERTISEMENT

दावा

वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, ''#LalSinghChaddha के लिए करीना खान की आप सबसे अपील....#BoycottLaalSinghChaddha''.

वीडियो में करीना को कहते सुना जा सकता है, ''हमें दर्शकों ने बनाया है. उन्होंने ही नेपोटिस्टिक स्टार्स बनाए हैं. आप जा रहे हो ना फिल्म देखने, तो मत जाओ. किसी ने आपको मजबूर नहीं किया है. मुझे लगता है कि ये पूरी बहस ही बेकार है.''

Kreatly.In नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो को स्टोरी लिखते समय तक 40,000 से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह कई यूजर्स ने वीडियो को ऐसे ही मिलते-जुलते दावे से शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो में करीना नेपोटिस्टिक शब्द बोलती नजर आ रही हैं. यहां से क्लू लेकर हमने यूट्यूब पर 'Kareena Kapoor Khan on Nepotism' कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर सर्च किया. हमें MOJO STORY नाम के वेरिफाइड हैंडल पर एक वीडियो मिला. वीडियो का टाइटल था, ''Kareena Kapoor has been called the Ultimate Insider. This is what she says on the Nepotism Debate''

8 मिनट 11 सेकंड के इस वीडियो में, बरखा दत्त को करीना से सुशांत सिंह राजपूत और बॉलीवुड में नेपोटिजम से जुड़े सवाल पूछती नजर आ रही हैं.

वीडियो के 3 मिनट 40वें सेकंड पर बरखा दत्त नेपोटिजम पर बोलते हुए, करीना से कहती हैं कि करीना आपको बेशक एक आसान शुरुआत मिली है, लेकिन अगर दर्शक आपको पसंद नहीं करते, तो इसमें आप कुछ नहीं कर सकतीं.

ADVERTISEMENT

इसके बाद, वीडियो के 3 मिनट 50वें सेकंड से वीडियो का वायरल हिस्सा देखा जा सकता है, जहां पर वो कहती दिख रही हैं कि:

हमें दर्शकों ने बनाया है और किसी ने नहीं. जो लोग उंगली उठा रहे हैं उन्होंने ही तो इन नेपोटिजम वाले स्टार्स को बनाया है. आप जा रहे हो न फिल्म देखने, तो मत जाओ. किसी ने आपसे जबरदस्ती तो की नहीं. मुझे लगता है ये पूरी बहस ही अजीब है.

करीना आगे कहती हैं कि अक्षय कुमार, शाहरुख खान, राजकुमार राव जैसे बहुत से एक्टर्स हैं जो आउटसाइडर्स हैं और वो सुपरस्टार हैं, क्योंकि उन्होंने बहुत मेहनत की है. और यही बात चाहे मैं हूं या आलिया भट्ट, हम पर भी लागू होती है. हमने भी बहुत मेहनत की है.

ADVERTISEMENT

हमें इस इंटरव्यू से जुड़ी Hindustan Times पर 4 अगस्त 2020 को पब्लिश एक रिपोर्ट भी मिली. आर्टिकल की हेडलाइन वही थी, जो करीना कपूर नेपोटिजम पर बोलती नजर आ रही हैं. हेडलाइन की हिंदी अनुवाद इस प्रकार है, ''भाई-भतीजावाद पर करीना कपूर खान: वही लोग उठाते हैं उंगली जो बनाते हैं नेपोटिजम स्टार्स''.

ये आर्टिकल 4 अगस्त 2020 को पब्लिश हुई थी

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Hindustan Times)

पहले भी वायरल हो चुका है करीना का ये वीडियो

बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे. इसके बाद से ही, तब बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद को लेकर कई सवाल उठ रहे थे. इसी दौरान करीना कपूर खान का ये वीडियो तब भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया था. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT

मतलब साफ है कि बॉलीवुड में नेपोटिजम को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब देती करीना कपूर खान का 2 साल पुराना वीडियो, उनकी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से जोड़कर इस भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×