हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check : कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की जीत दिखाता ये पोल असली नहीं है

ABP News के इस सर्वे में कांग्रेस को 115-127 सीटें और BJP को 68-80 सीटें मिलते दिखाया गया था.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव (Karnataka Elections) से जोड़कर सोशल मीडिया पर ABP News के सर्वे का बताकर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है. बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने हैं.

दावा : स्क्रीनशॉट में कर्नाटक विधानसभा चुनावों का ओपिनियन पोल दिखाया गया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत मिलने का अनुमान दिखाया गया है. स्क्रीनशॉट में बीजेपी को 115-127 सीटें और कांग्रेस को 68-80 सीटें मिलती दिख रह हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ये स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है.

  • ABP News पर 29 मार्च को C-Voter सर्वे दिखाया गया था. लेकिन इस असली सर्वे के आंकड़े वायरल स्क्रीनशॉट से अलग हैं.

  • असली सर्वे में कांग्रेस को 115-127 सीटें और बीजेपी को 68-80 सीटें मिलती दिखाई गई हैं.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल स्क्रीनशॉट में ABP News का लोगो और C-Voter लिखा दिख रहा है. यहां से क्लू लेकर हमने जरूरी कीवर्ड सर्च कर एबीपी न्यूज का ये पूरा बुलेटिन ढूंढना शुरू किया.

  • ABP News के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर हमें 29 मार्च का एक वीडियो मिला.

  • वीडियो में C-Voter के ओपिनियन पोल के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया गया था कि कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है.

  • वीडियो में 4 घंटे 12 मिनट के बाद देखा जा सकता है कि बीजेपी को जहां 68-80 सीटें वहीं कांग्रेस को 115-127 सीटें मिलने का अनुमान सर्वे में दिखाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • इसके अलावा, ABP News के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किया गया 29 मार्च का एक ट्वीट भी हमें मिला.

  • इस ट्वीट में इस्तेमाल किए गए वीडियो के शुरुआती विजुअल को एडिट कर सर्वे के आंकड़े बदल दिए गए हैं.

बाएं वायरल फोटो, दाएं ABP News वीडियो का स्क्रीनशॉट

(फोटो: Altered by The Quint)

कब हैं कर्नाटक में चुनाव?: चुनाव आयोग ने कर्नाटक में चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने हैं और नतीजे 13 मई को आएगा.

निष्कर्ष: साफ है कि कर्नाटक में बीजेपी को बहुमत मिलते दिखाता ओपिनियन पोल का स्क्रीनशॉट एडिटेड है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×