ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karnataka Election से जोड़कर ABP News का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

वीडियो 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों का है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक में 10 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Karnataka Elections 2023) से जोड़कर ABP News का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में एंकर कर्नाटक चुनाव के नतीजे बताती दिख रही हैं. शेयर करने वाले यूजर्स ने कैप्शन में 'Karnataka Elections 2023' लिखा है.

वीडियो 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों का है

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

'Video 23 F' नाम के फेसबुक पेज से शेयर किए गए इस वीडियो को रिपोर्ट लिखे जाने तक 93,000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और इसे 43 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ABP News का ये वीडियो साल 2018 का है. इसका 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनावों से कोई संबंध नहीं है.

हमने सच कैसे पता लगाया?: पूरा वीडियो देखने पर साफ हो रहा है कि ये 2018 कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों का है..

  • हमें 15 मई 2018 को एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला. टाइटल था, ''Karnataka Results: FULL COVERAGE FROM 12 Noon To 1 PM | ABP News''

  • वीडियो के शुरुआती 20 मिनट 52 सेकेंड तक वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है, जो 2023 के चुनाव से जोड़कर वायरल है.

वायरल वीडियो और ABP News पर अपलोड किए गए वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना करने पर साफ हो रहा है कि वो इसी वीडियो का अधूरा हिस्सा है.

वीडियो 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों का है

बाएं वायरल वीडियो, दाएं ABP News वीडियो

(फोटो: Altered by The Quint)

कर्नाटक चुनाव : कर्नाटक में 10 मई 2023 को 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के परिणाम 13 मई 2023 को आएंगे. कर्नाटक चुनाव से जुड़े कई भ्रामक दावे सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं, जिनकी पड़ताल क्विंट की वेबकूफ टीम कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×