ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल में गणेश चतुर्थी मनाते लोगों को रोकती पुलिस का नहीं, हैदराबाद का है वीडियो

दावा किया जा रहा है कि केरल में हिंदुओं को गणेश चतुर्थी मनाने से रोका गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें गणेश पूजा कर रहे कुछ लोगों को पुलिस वाले घसीटकर ले जाते देखे जा सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो गणेश चतुर्थी का है और केरल का है.

हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये वीडियो केरल नहीं हैदराबाद का है. वीडियो में पुलिस उन लोगों को गिरफ्तार करती दिख रही है जो विवादित जमीन पर जबरन गणेश पंडाल स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फोटो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - "गणेशोत्सव में केरल में ये हालात हो गए है हिन्दुओ के"

कई फेसबुक यूजर्स ने वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया. अर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया 

फेसबुक पर आए वीडियो के कुछ कमेंट्स में यूजर्स ने कहा है कि वीडियो में लोग तेलुगू भाषा बोल रहे हैं.

घटना केरल नहीं, हैदराबाद की है 

मामले से जुड़े कीवर्ड्स गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें एशियानेट का 12 सितंबर का एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल में में बताया गया है कि घटना हैदराबाद में पुराने शहर की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल सर्च से ही हमें 'Shaik younus Reporter' की फेसबुक पोस्ट में भी यही वीडियो मिला. इस वीडियो में रात के समय के विजुअल भी हैं और मामले की जानकारी दी गई है. यहां दी गई जानकारी भी एशियानेट की रिपोर्ट से मिलती है.

इस फेसबुक पोस्ट में बताया गया है कि ये मामला हैदराबाद के संतोषनगर स्थित रक्षापुरम सोसायटी का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां से क्लू लेकर हमने फेसबुक पर मामले से जुड़े कीवर्ड सर्च किए. हमें 11 सितंबर को शेयर किया गया एक और वीडियो मिला. इस वीडियो में वायरल वीडियो से मिलते हुए विजुअल भी हैं और रात के समय के विजुअल भी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस और प्रशासन का क्या कहना है, FIR में क्या लिखा है?

क्विंट की वेबकूफ टीम को मामले की एफआईआर की कॉपी भी मिली, जो संतोष नगर पुलिस थाने में 11 सितंबर को दर्ज की गई थी. एफआईआर सब इंसपेक्टर पी पपैय्याह ने दर्ज की थी. एफआईआर के मुताबिक,

कुछ लोग हैदराबाद की रक्षापुरम सोसायटी में स्थित एक विवादित जमीन पर गणेश मूर्ति स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे. ऐसा करने से दो समुदायों के बीच विवाद की स्थितियां पैदा हो सकती थीं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिकायत में बताया गया है कि जब पुलिस अधिकारियों ने लोगों को रोकने की कोशिश की, तो वे जबरदस्ती मूर्ति स्थापित करने लगे.

मतलब साफ है- हैदराबाद में विवादित जमीन पर गणेश मूर्ति की स्थापना करते लोगों को रोकती पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर केरल का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×