ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शेयर किया शिवराज सिंह का एडिटेड वीडियो

बीजेपी ने ओरिजिनल वीडियो शेयर की

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें चौहान जनता से पूछते हैं कि उनमें और कमलनाथ में से बेहतर मुख्यमंत्री कौन हैं. वीडियो में दिखाया जाता है कि जनता कमलनाथ का समर्थन करती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, कांग्रेस हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया गया है वो प्रामाणिक नहीं है और एडिट किया गया है. बीजेपी हैंडल्स पर लाइव स्ट्रीम किए गए शिवराज के भाषण से पता चलता है कि जनता एक साथ 'कमलनाथ' नहीं चिल्लाती है.

दावा

एमपी कांग्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा कि राज्य के उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं.

इस खबर को लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ये 2000 से ज्यादा बार रिट्वीट हो चुका है.

ये वीडियो ट्विटर और फेसबुक पर काफी शेयर हुआ और कई सोशल मीडिया यूजर ने यही दावा किया.

हमें क्या मिला?

हमें शिवराज सिंह चौहान की मंदसौर के सीतामऊ में 20 सितंबर को हुए भाषण की लाइव स्ट्रीम मिली.

34:26 मिनट पर शिवराज सिंह चौहान पूछते हैं कि कौन बेहतर सीएम है. जनता को 'शिवराज' कहते हुए सुना जा सकता है, न कि जैसा दावा किया गया 'कमलनाथ'.

वो फिर जनता से नाम तेज से लेने को कहते हैं और इस बार भी जनता जो जवाब देती है, उसका ऑडियो उस वीडियो के ऑडियो से मैच नहीं होता जो कांग्रेस ने शेयर की है.

बीजेपी एमपी के ट्विटर हैंडल पर कांग्रेस के दावे पर प्रतिक्रिया दी गई और रेफरेंस के लिए ओरिजिनल वीडियो भी शेयर की गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×