मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले से हाल में आदिवासी शख्स पर पेशाब करते बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई. अब मामले में पीड़ित शख्स दशमत रावत के बयान का अधूरा वीडियो वायरल है. इसमें पीड़ित कहते दिख रहे हैं कि उन्होंने पुलिस और कलेक्टर से कहा था कि वीडियो में वो नहीं हैं.
दावा : वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसी और शख्स को पीड़ित बताकर घटना के बाद उसके पैर धोए थे. दावा ये भी है कि असली पीड़ित गायब है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से घटना का वीडियो इसी दावे से शेयर किया गया.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के फेसबुक पेज पर भी यही दावा किया गया. कई यूजर्स ने वीडियो इसी दावे से शेयर किया. अर्काइव यहां और यहां देखें.
क्या ये सच है? : नहीं, मध्यप्रदेश कांग्रेस समेत तमाम सोशल मीडिया यूजर दशमत रावत का जो वीडियो शेयर कर रहे हैं, वो उनका अधूरा बयान है. पूरे बयान में दशमत कहते दिख रहे हैं कि वो घटना के वक्त नशे की हालत में थे, इसलिए शुरुआत में वो आरोपी की पहचान नहीं कर पा रहे थे.
पूरे इंटरव्यू में दशमत कहते हैं कि घटना के वक्त नशे में होने की वजह से ही उन्होंने पहले अधिकारियों से कहा था कि वीडियो में वो नहीं हैं.
हालांकि, दशरत इंटरव्यू में ये भी बता रहे हैं कि कैसे वो घटना वाले दिन घर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी प्रवेश शुक्ला आया और उसने पेशाब किया.
दशमत रावत की पत्नी ने क्विंट हिंदी के संवाददाता से बातचीत में पुष्टि की है कि वीडियो में पीड़ित शख्स उनके पति ही हैं.
सीधी जिले के कलेक्टर और पुलिस ने बताया है कि जांच में सामने आया है कि पीड़ित शख्स दशमत रावत ही हैं.
वायरल हो रहे अधूरा वीडियो का पूरा वर्जन ? : जिस वीडियो का अधूरा हिस्सा वायरल है. उसका पूरा वर्जन हमें Zee MP CG के यूट्यूब चैनल पर मिला.
वीडियो में 1:09 मिनट पर दशमत रावत घटना के बारे में बताना शुरू करते हैं. वो बताते हैं कि घटना 2020 में हुई थी. ये वीडियो दीनदयाल साहू नाम के शख्स ने बनाया.
1:27 मिनट पर दशमत बताते हैं कि प्रवेश शुक्ला आया और पेशाब करने लगा. इसके बाद वो कहते हैं कि वो पहले मान ही नहीं रहे थे कि वीडियो उनका है. आगे पीड़ित कहते हैं कि जब आरोपी ने खुद ही कुबूल कर लिया कि वीडियो में वही है, तब उन्होंने स्वीकार किया.
2:20 मिनट पर पीड़ित दशमत बताते हैं कि घटना के वक्त वो भी नशे में थे इसलिए उन्हें ठीक से पता नहीं था.
पीड़ित के इस पूरे इंटरव्यू का सार यही निकलकर आता है कि आरोपी के खुद कुबूल करने के बाद उन्होंने ये स्वीकारा की वीडियो में वही हैं. चूंकि वो घटना के वक्त होश में नहीं थे इसलिए उन्हें पहले भरोसा नहीं हो रहा था कि वीडियो उनका है.
पत्नी ने की वीडियो में पीड़ित की पहचान : क्विंट हिंदी के संवाददाता विष्णुकांत तिवारी ने पीड़ित दशमत रावत और उनकी पत्नी से बात की. बातचीत के इस वीडियो में दशरत बताते हैं कि वो घटना के वक्त नशे में थे इसलिए समझ नहीं पा रहे थे कि ये घटना हुई कब ? हालांकि, आरोपी के कुबूलनामे के बाद उन्होंने स्वीकार कर लिया कि वीडियो में वही हैं.
पीड़ित विस्तार से बताते भी हैं कि वो जब घर जाने की तैयारी में ही थे, तभी आरोपी प्रवेश शुक्ला आया और पेशाब करने लगा.
क्विंट से बातचीत में दशरत रावत की पत्नी ने ये भी बताया कि उन्होंने कैसे पुष्टि की कि वीडियो में उनके पति ही हैं.
पत्नी ने दशमत के कपड़ों की पहचान की, जिससे पुष्टि हुई की वीडियो में वही हैं.
2020 में जिस वक्त घटना हुई, उसके कुछ वक्त पहले दशमत के परिजनों का निधन होने के बाद उन्होंने अपना सिर मुंडवाया था. यही वजह है कि वीडियो में उनके बाल कम दिख रहे हैं.
वीडियो देखने के बाद मुझे लगा कि मेरे पति को क्या हो रहा है? वह एक आम आदमी हैं जो प्रतिदिन 100-200 रुपये कमाता है. वह कभी किसी को काम के लिए 'ना' नहीं कहते और उनका कोई दुश्मन भी नहीं है. उनके साथ जो कुछ भी हुआ वह गलत है. ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए.आशा, दशमत रावत की पत्नी
क्विंट हिंदी के पास पीड़ित के ऊपर आरोपी के पेशाब करने वाले वीडियो का क्लियर वर्जन भी है. पीड़ित की शक्ल से मिलान करने पर साफ हो रहा है कि वीडियो में वही हैं. हालांकि, वीडियो वीभत्स और अमानवीय कृत्य को दिखाता है, इसलिए हम उसे यहां पब्लिश नहीं कर रहे हैं.
पुलिस - प्रशासन ने क्या कहा ? : सीधी जिले के कलेक्टर साकेत मालवीय ने इस दावे का खंडन किया है कि दशरत रावत वीडियो में नहीं हैं. कलेक्टर ने आगे ये भी कहा कि पुलिस जांच में ये पुष्टि हो चुकी है कि पीड़ित दशरत रावत ही हैं.
सीधी के पुलिस अधीक्षक ने भी पुष्टि की है कि वायरल वीडियो में दिख रहे पीड़ित शख्स दशरत रावत ही हैं.
क्विंट हिंदी के संवाददाता विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि घटना 3 साल पुरानी है, 3 साल तक ये वीडियो बाहर नहीं आया. फिर आरोपी प्रवेश शुक्ला की गांव के ही एक शख्स के साथ आपसी रंजिश के बीच इस वीडियो को कथित तौर पर वायरल किया गया.
क्या है सीधी का ये पूरा मामला? : वीडियो 4 जुलाई 2023 को वायरल हुआ, जिसमें बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला नशे में धुत दिखाई पड़ता है और वो एक दूसरे शख्स दशमत रावत पर पेशाब कर रहा है.
IPC और SC/ST (अत्याचार निवारण) एक्ट के तहत उपयुक्त आरोपों का सामना करने के अलावा आरोपी के खिलाफ कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत भी कार्रवाई शुरू की गई है. प्रवेश शुक्ला वर्तमान में जेल में बंद है. सीधी में प्रवेश शुक्ला के घर का एक कथित अवैध हिस्सा भी ध्वस्त कर दिया गया है.
घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित सीएम आवास पर पीड़ित के पैर धोए और इस अपमानजनक घटना पर उनसे माफी भी मांगी. लेकिन विपक्षी ने चौहान के इस कदम को पॉलिटिकल स्टंट करार दिया.
निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर किया गया ये दावा सरासर गलत है कि वीडियो में दिख रहे पीड़ित शख्स दशरत रावत नहीं हैं. दशरत रावत, उनकी पत्नी और पुलिस-प्रशासन ने पुष्टि की है कि वीडियो में वही हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)