पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का स्कूटी चलाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ममता बनर्जी को स्कूटी सिखाने के लिए सड़क को ब्लॉक कर दिया गया है.
हालांकि, वेबकूफ टीम की पड़ताल में ये दावा झूठा निकला. हमने पाया कि ये वीडियो हाल का नहीं, बल्कि पिछले साल का है. तब फरवरी 2021 में ममता बनर्जी ने तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रोटेस्ट के दौरान स्कूटी चलाई थी.
दावा
वायरल वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, ''इसे कहते हैं सरकारी कर्मचारियों का उपयोग और जनता के समय का दुरुपयोग करना... ममता बनर्जी को स्कूटी सिखाने के लिए पूरी सड़क बंद कर दी गई और पूरा शासन स्कूटी सिखाने में लगा है....''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने गूगल पर जरूरी कीवर्ड इस्तेमाल कर सर्च किया. हमें Standard Chartered और Hindustan Times समेत कई दूसरी साइटों पर 25 फरवरी 2021 की रिपोर्ट्स मिलीं.
ये रिपोर्ट 25 फरवरी 2021 को प्रकाशित हुई थी.
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Hindustan Times)
Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक, ममता बनर्जी ने तेल (डीजल और पेट्रोल) और LPG सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रोटेस्ट किया था. इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया था.
ममता कालीघाट से राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ स्कूटर से पहुंची थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान वो गिरने से भी बची थीं और आसपास चल रहे लोगों ने उन्हें गिरने से बचाया था.
इसके अलावा, हमें 25 फरवरी 2021 का ही ANI का एक ट्वीट और इसी तारीख का ममता बनर्जी के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर किया गया एक वीडियो भी मिला. इनमें ममता बनर्जी को स्कूटी चलाते देखा जा सकता है.
हालांकि, हमें वायरल वीडियो का हूबहू वर्जन तो नहीं मिला, लेकिन दूसरे एंगल से शूट किए गए जो वीडियो ANI और बाकी मीडिया रिपोर्ट्स में मिले वो इसी दिन के हैं. वायरल वीडियो और ओरिजिनल वीडियो के बीच कई समानताएं हैं, जिन्हें नीचे देखा जा सकता है.

दोनों वीडियो के बीच समानता
(फोटो: Altered by The Quint)
दोनों तस्वीरों में ममत बनर्जी की स्कूटी, उनके हेलमेट और उनके अगल-बगल चल रहे लोगों के कपड़े एक जैसे हैं.
मतलब साफ है कि ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर ममता बनर्जी ने फरवरी 2021 में स्कूटी चलाकर जो प्रोटेस्ट किया था, उसका वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि ममता बनर्जी को स्कूटी सिखाने के लिए सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)