सोशल मीडिया पर एक एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी (AAP) के एक सर्वे के बारे में बात करते दिख रहे हैं. वीडियो में मनीष सिसोदिया हैं ''जनता बहुत स्पष्ट रूप से इस बात को समझती है कि आम आदमी पार्टी ही इस देश में दंगे कराती है''.
वीडियो शेयर कर कई यूजर्स ने इसे मनीष सिसोदिया के भाषण में हुई ब्लंडर चूक बताया. हालांकि, वीडियो की ओरिजनल क्लिप देखने पर साफ हो रहा है कि वायरल हो रही क्लिप एडिटेड है. और मनीष सिसोदिया ने ऐसा कुछ नहीं कहा.
4 मई को AAP के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से मनीष सिसोदिया के इस पूरे भाषण का सीधा प्रसारण यानी लाइव स्ट्रीमिंग हुआ था. इस वीडियो में मनीष सिसोदिया कहते दिख रहे हैं ''जनता स्पष्ट रूप से ये समझ चुकी है कि देश में बीजेपी ही दंगे कराती है. और आम आदमी पार्टी में सबसे ज्यादा ईमानदार लोग हैं''
दावा
वायरल वीडियो में मनीष सिसोदिया बता रहे हैं कि 21 अप्रैल से पार्टी ने एक सर्वे शुरू कराया था, जिसमें लोगों से 3 सवाल पूछे गए.
सिसोदिया कहते हैं ''दो हफ्ते पहले हम लोगों ने एक सर्वे कराया था, 21 अप्रैल से इसकी शुरुआत हुई थी. इसमें हमने जनता से 3 सवाल पूछे थे और बहुत ही चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. हमने पूछा था कौनसी पार्टी देश में सबसे ज्यादा दंगे और गुंडागर्दी कराती है. जनता बहुत स्पष्ट रूप से समझती है कि आम आदमी पार्टी ही इस देश में दंगे कराती है.''
वायरल वीडियो में मनीष सिसोदिया अगले उन दो सवालों के बारे में भी बताते दिख रहे हैं जहां लोगों से ये पूछा गया था कि किस पार्टी में सबसे ज्यादा ईमानदार और शिक्षित लोग हैं.
पड़ताल में हमने क्या पाया?
अलग-अलग कीवर्ड्स सर्च करने से हमें AAP के यूट्यूब चैनल पर मनीष सिसोदिया के भाषण का सीधा प्रसारण मिला.
5 मिनट का ये वीडियो 4 मई को अपलोड किया गया था. वीडियो में मनीष सिसोदिया सर्वे के बारे में बात करते दिख रहे हैं.
वीडियो का जो हिस्सा वायरल हो रहा है, वो 1:19 मिनट बाद आता है, जहां मनीष सिसोदिया कह रहे हैं ''हमने पूछा था कौनसी पार्टी देश में सबसे ज्यादा दंगे और गुंडागर्दी कराती है. जनता बहुत स्पष्ट रूप से समझती है कि भारतीय जनता पार्टी ही इस देश में दंगे कराती है''.
91% लोगों ने कहा कि बीजेपी गुंडागर्दी और दंगे करताी है. 8% लोगों ने कहा कांग्रेस और अन्य 1%.मनीष सिसोदिया, डिप्टी सीएम, दिल्ली सरकार
सिसोदिया ने आगे कहा कि सर्वे में शामिल 89% लोगों का मानना है कि सबसे ज्यादा गुंडे और अनपढ़ लोग बीजेपी में ही शामिल हैं. 5% ने कहा कांग्रेस, 2 ने AAP और 4 ने अन्य पार्टियों का नाम लिया.
सिसोदिया ने कहा कि तीसरे सवाल के जवाब में 73% लोगों ने AAP, 15% ने कांग्रेस और 10% ने बीजेपी को वोट दिया. 2% ने अन्य को वोट किया.
हमें मनीष सिसोदिया का 4 मई का ट्वीट भी मिला, जिसमें उन्होंने सर्वे के आंकड़े पोस्ट किए हैं. ये सर्वे के आंकड़े वायरल वीडियो से बिल्कुल भी मेल नहीं खाते. जाहिर है वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है. असली वीडियो में मनीष सिसोदिया से भाषण के दौरान ऐसी कोई चूक नहीं हुई, जैसा कि वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है.
साफ है, एक एडिटेड वीडियो शेयर कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया ने कहा ''AAP ही देश में दंगे कराती है और AAP में ही सबसे ज्यादा गुंडे और अनपढ़ लोग हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)