ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई के समुद्र का नहीं, लोगों को बहाकर ले जाती लहरों का ये वीडियो

लोगों को बहाकर ले जाती तेज समुद्री लहरों का ये वीडियो ओमान का है, जिसमें 2 भारतीयों की भी मौत हो चुकी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर समुद्र तट का एक वीडियो वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि तेज लहरें तट पर आती हैं और कुछ लोगों को बहाकर ले जाती हैं. वीडियो को मुंबई (Mumbai) के बांद्रा का बताया जा रहा है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स में इसी वीडियो को ओमान के सलालह अल बीच का बताया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओमान पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर इस घटना की पुष्टि की है. वहीं मुंबई के बांद्रा थाने में पदस्थ सीनियर पुलिस इंसपेक्टर राजेश देवारे क्विंट को बताया कि न तो वीडियो बांद्रा का है, न ही हाल में मुंबई में ऐसी कोई घटना हुई.

0

दावा

वीडियो को मुंबई का बताकर शेयर करने वाले एक यूजर ने लिखा - मुंबई में बांद्रा समुद्र तट पर लहरों के साथ खिलवाड़ पर करना पड़ा दो महिलाओं को भारी. ऊंची लहरें बहा ले गई 2 महिलाओं को . लहरों की ताकत को कम आंकना लील गया जिंदगी

लोगों को बहाकर ले जाती तेज समुद्री लहरों का ये वीडियो ओमान का है, जिसमें 2 भारतीयों की भी मौत हो चुकी है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर करने वाले पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें.

सिटी न्यूज नाम के फेसबुक पेज से इस वीडियो को बिना घटना की लोकेशन बताए शेयर किया गया है. इससे कई यूजर्स इसे भारत का मान सकते हैं. वीडियो को फेसबुक पर 3 लाख से ज्यादा बार देखा भी जा चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया 

क्विंट ने मुंबई के बांद्रा थाने में पदस्थ सीनियर पुलिस इंसपेक्टर राजेश देवारे से भी संपर्क किया. उन्होंने क्विंट को बताया कि वीडियो बांद्रा का नहीं है और हाल में मुंबई में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है

वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें ऐसी कई रिपोर्ट्स और मीडिया प्लेटफॉर्म्स के वेरिफाइड हैंडल्स पर ये वीडियो मिला, जहां इसे ओमान में हुए हादसे का बताया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरबी न्यूज चैनल Al Arabia के ट्विटर हैंडल से ये वीडियो 12 जुलाई को ट्वीट हुआ था. इस ट्वीट में बताया गया है कि आठ लोगों ने बीच की सीमा को पार कर लिया था, तभी तेज लहरें आईं और उन्हें बहाकर ले गईं.

इंडियन एक्सप्रेस की 14 जुलाई 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक ओमान के सलालह में समुद्र की तेज लहरें आठ लोगों को बहाकर ले गईं, जिनमें एक भारतीय परिवार भी शामिल था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओमान पुलिस का एक ट्वीट भी हमें मिला, जिसमें इस घटना की जानकारी देते हुए बताया गया है कि बहने वालों में 5 लोग एशियाई मूल के थे. ओमान पुलिस का बयान और मीडिया रिपोर्ट्स से तो यही पुष्टि होती है कि ये वीडियो ओमान की ही घटना का है.

अरबी में किए गए रॉयल ओमान पुलिस के इस ट्वीट का हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा - एशियाई मूल के 5 लोग तेज लहरों में बह गए. इनमें से 3 बच्चे थे. मुगसैल इलाके में ये हादसा तब हुआ जब लोगों ने समुद्र तट पर लगा सेफ्टी बैरियर पार कर लिया था. रेसक्यू टीम काम कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामले के आगे के अपडेट्स पता करने के लिए भी हमने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स देखीं, जिनसे पता चलता है कि बहने वालों में से 3 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया वहीं एक परिवार के 2 सदस्यों की हादसे में मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिन 2 लोगों की हादसे में मौत हुई वो भारतीय पिता और बेटे हैं. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, 42 वर्षीय शशिकांत महामने, उनकी पत्नि और 2 बच्चे श्रुति - श्रेयस दुबई में रहते हैं. रविवार के दिन ओमान की ट्रिप पर छुट्टी मनाने गए थे. हादसे में शशिकांत और उनके बेटे श्रेयस की मौत हो गई वहीं श्रुति लापता है, इन दोनों का ही शव बरामद कर लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साफ है - सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा गलत है कि लोगों को पानी में बहाकर ले जाती तेज लहरों का वीडियो मुंबई के बांद्रा का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(Input : Rujuta Thete)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×