ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: महाराष्ट्र सीएम की कुर्सी पर बैठी सुप्रिया सुले की ये फोटो एडिटेड है

यही फोटो नवंबर 2021 में भी शेयर की गई थी, जिसमें सुप्रिया सुले की जगह कांग्रेस नेता नाना पटोले बैठे दिख रहे थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो महाराष्ट्र (Maharashtra) सीएम की कुर्सी में बैठी दिख रही हैं.

ये फोटो ऐसे समय वायरल हो रही है, जब हाल में ही NCP नेताओं ने सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो अपने पिता की कुर्सी में बैठे दिख रहे हैं. हालांकि, श्रीकांत शिंदे ने दावा किया था कि ये फोटो उनके आवास पर ली गई थी.

लेकिन, सुप्रिया सुले की वायरल हो रही फोटो छेड़छाड़ कर बनाई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटो में महाराष्ट्र विधानसभा के अंदर बैठे पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश टोपे को भी बैठा देखा जा सकता है. जिनके बगल में एडिटिंग की मदद से सुप्रिया सुले की फोटो ऐड कर दी गई. इसी फोटो को 2021 में भी शेयर किया गया था, तब फोटो में कांग्रेस नेता नाना पटोले की फोटो जोड़ी गई थी.

0

दावा

इस फोटो को शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट की प्रवक्ता शीतल म्हात्रे ने शेयर किया है. कैप्शन में म्हात्रे ने लिखा, ''देखो सीएम की कुर्सी पर कौन बैठा है.''

यही फोटो नवंबर 2021 में भी शेयर की गई थी, जिसमें सुप्रिया सुले की जगह कांग्रेस नेता नाना पटोले बैठे दिख रहे थे.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इस तस्वीर को मिलते-जुलते दावों के साथ कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है. इसके अलावा, हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी दावे से जुड़ी क्वेरी आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया, लेकिन हमें वायरल फोटो से जुड़ा कोई रिजल्ट नहीं मिला. लेकिन, फोटो में दिख रहे लोगों की तस्वीरों को क्रॉप करके गूगल पर रिवर्स इमेज करने पर हमें सुले की प्रोफाइल पर वही फोटो मिली, जिसे वायरल फोटो में इस्तेमाल किया गया है. इस फोटो को उनकी प्रोफाइल पर 17 जनवरी 2021 को अपलोड किया गया था.

यही फोटो नवंबर 2021 में भी शेयर की गई थी, जिसमें सुप्रिया सुले की जगह कांग्रेस नेता नाना पटोले बैठे दिख रहे थे.

सुले की फोटो को उनकी फेसबुक प्रोफािल से लिया गया है.

(फोटो: Altered by the Quint)

हमें सुप्रिया सुले की उस दिन की और भी तस्वीरें मिलीं, जिनमें उन्होंने वही साड़ी पहन रखी थी. उस दिन सुले औरंगाबाद दौरे पर थीं.

रिवर्स इमेज सर्च करने पर मिले रिजल्ट्स के जरिए, हमें वायरल फोटो का एक और वर्जन मिला, जिसे 27 नवंबर 2021 को पोस्ट किया गया था. हालांकि, फोटो के इस वर्जन में कांग्रेस नेता नाना पटोले सीएम की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे थे. हमने पाया कि ये फोटो भी एडिटेड थी.

यही फोटो नवंबर 2021 में भी शेयर की गई थी, जिसमें सुप्रिया सुले की जगह कांग्रेस नेता नाना पटोले बैठे दिख रहे थे.

इस फोटो में तब नाना पटोले की फोटो जोड़ी गई थी.

(फोटो: Altered by the Quint)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

म्हात्रे के इस फर्जी फोटो को शेयर करने के बाद NCP और कांग्रेस नेताओं ने असली तस्वीर शेयर की, जिसमें सीएम की कुर्सी खाली दिख रही है.

NCP से जुड़ी और सुप्रिया सुले की करीब अदिति नलावडे ने उस दिन की और भी तस्वीरें शेयर कीं, जिस दिन ओरिजिनल फोटो खींची गई थी. उन्होंने लिखा कि ओरिजिनल तस्वीर में वाल्से पाटिल और टोपे दिख रहे हैं, जिन्होंने मंत्रालय से कोविड मैनेजमेंट पर बुलाई गई वर्चुअल मीटिंग में हिस्सा लिया था. वहीं पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने वर्षा में आधिकारिक निवास से इस मीटिंग में हिस्सा लिया था.

हमें 27 नवंबर को हुई इस मीटिंग से जुड़ी खबरें भी मिलीं. इसी दिन पहली एडिटेड फोटो पोस्ट की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने म्हात्रे के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत की एक फोटो भी पोस्ट की है.

मतलब साफ है कि NCP नेता सुप्रिया सुले की एडिटेड पोटो शेयर कर NCP का मजाक उड़ाया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×