हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check:चलती गाड़ी के सामने गिरकर क्रैश होते प्लेन का ये वीडियो नेपाल का नहीं

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो अफगानिस्तान का है जहां 2013 में एक अमेरिकी कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

Published
Fact Check:चलती गाड़ी के सामने गिरकर क्रैश होते प्लेन का ये वीडियो नेपाल का नहीं
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

नेपाल (Nepal) में काठमांडू से पोखरा जा रहे यति एयरलाइंस का एक प्लेन 15 जनवरी को क्रैश हो गया. सोशल मीडिया पर इसी क्रैश का बताकर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर कई यूजर्स ने कैप्शन में लिखा है, ''विमान हादसे में जान गंवाने वाले परिवार के प्रति संवेदना''.

वीडियो में एक चलती कार के सामने एक प्लेन जमीन में गिरता और फिर उसमें विस्फोट होते दिख रहा है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(कई फेसबुक और ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को इसी दावे से शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल वीडियो साल 2013 से इंटरनेट पर मौजूद है. तब कई मीडिया ऑर्गनाइजेशन ने इस दुर्घटना पर रिपोर्ट्स की थीं. जिनके मुताबिक, ये घटना अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस की है. जहां 747 अमेरिकी कार्गो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

इससे हमें The Guardian पर 1 मई 2012 को पब्लिश एक वीडियो रिपोर्ट मिली. जिसमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था.

इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया था कि 'दावा किया गया है कि ये एक 747 अमेरिकी कार्गो विमान है जो अफगानिस्तान में बगराम एयरबेस से उड़ान भरते समय क्रैश हो गया.'

रिपोर्ट का लिंक देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/The Guardian)

  • इस रिपोर्ट में आगे ये भी बताया गया था कि इस क्रैश में चालक दल के 7 अमिरिकी सदस्यों की मौत हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • हमें इस वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट CNN पर भी मिली, जो 1 मई 2013 को पब्लिश हुई थी.

  • इसके अलावा, CNN के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर भी इस घटना का वीडियो अपलोड किया गया था.

निष्कर्ष: साफ है कि वायरल वीडियो 10 साल पुराना है. इसका नेपाल में हुए प्लेन क्रैश से कोई संबंध नहीं है.

हाल में क्या हुआ है नेपाल में?: जानकारी के मुताबिक यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. इस 72 सीटर विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे. विमान पोखरा के पास ही पहुंचा था कि लैंडिंग से कुछ सेकंड पहले क्रैश हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विमान में कुल 68 लोग सवार थे. जिनमें से 53 नेपाल के, 5 भारतीय, 4 रूसी, 2 दक्षिण कोरियाई, 1 अर्जेंटीना, 1 ऑस्ट्रेलियाई, 1 फ्रेंच और 1 आयरिश नागरिक थे. इसके साथ ही प्लेन में 4 क्रू मेंबर भी थे.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×