कैलासा (भगोड़े स्वयंभू बाबा नित्यानंद का देश) के विदेश मंत्रालय के नाम पर एक कथित ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए ''भारतीय राजनेताओं'' की निंदा की गई है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने मोहम्मद साहब पर अपमानजनक टिप्पणी और पार्टी के दिल्ली यूनिट के मीडिया हेड नवीन जिंदल ने ट्वीट किया था. इसके बाद, भारत को कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, इंडोनेशिया, मलेशिया, पाकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान सहित कई मुस्लिम देशों से गंभीर राजनयिक प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा है. ऐसे समय में ये ट्वीट वायरल हो रहा है.
ट्वीट को कई यूजर्स ने शेयर किया है. W News और One India Tamil ने इस पर खबर भी की है.
हालांकि, हमने पाया कि ये ट्वीट एक फेक अकाउंट से किया गया है, जिसका पहले ‘@shrutisharmaIAS' नाम से हैंडल था.
दावा
वायरल ट्वीट में भारतीय राजनेताओं की निंदा की गई और कहा गया कि इस वजह से भारत के उच्चायुक्त को कैलासा ने तलब किया था.
ट्वीट में लिखा है, ''कैलासा ने पार्टी के अधिकारियों को उनकी भड़काऊ टिप्पणियों की वजह से निलंबित करने के सत्तारूढ़ दल के फैसले का स्वागत किया. ऐसी टिप्पणियों से मुस्लिम समुदाय में रोष पैदा हुआ है.''
न्यूज एजेंसी HW News ने इस ट्वीट के आधार पर एक कार्ड के साथ एक स्टोरी पब्लिश की. इस कार्ड को बाद में कई फेसबुक यूजर्स ने शेयर किया. One India Tamil ने भी इस ट्वीट पर एक स्टोरी की है.
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने The Ministry of Foreign Affairs of Kailasa (@MoFA_Kailasa) का ट्विटर अकाउंट देखा और पाया कि ये ट्विटर अकाउंट 2021 में बनाया गया था और तब से 6 जून तक इसमें सिर्फ 3 ट्वीट थे.
वायरल ट्वीट में किए गए रेप्लाई देखने पर, हमने पाया कि एक यूजर ने बताया था कि अकाउंट पहले "@shurtiSharmaIAS" नाम से था.
यहां से क्लू लेकर, हमने डिजिटल आर्काइविंग वेबसाइट Wayback Machine पर "@shurtiSharmaIAS" अकाउंट से जुड़े आर्काइव देखे और हमें 31 मई का एक ट्वीट मिला.
इसके बाद हमने इस अकाउंट की ट्विटर आईडी चेक की, जो 1444720326202441731 थी. किसी भी अकाउंट की ट्विटर आईडी एक यूनीक वैल्यू होती है. इसे हैंडल बदलने के बाद भी नहीं बदला जा सकता है.
हमने @MoFA_Kailasa (फिलहाल चालू अकाउंट) की ट्विटर आईडी भी चेक की और पाया कि ये भी 1444720326202441731ही है.
इसके बाद हमने कैलासा के विदेश मंत्रालय के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल को भी सर्च किया लेकिन हमें ऐसा कोई ट्विटर हैंडल नहीं मिला. कैलासा की ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया ट्विटर अकाउंट स्वामी नित्यानंद का ट्विटर अकाउंट है. हमें इस अकाउंट पर एक ट्वीट मिला जिसमें बताया गया था कि Ministry of Foreign Affairs नाम का अकाउंट फेक है.
मतलब साफ है कि कई सोशल मीडिया यूजर्स और न्यूज ऑर्गनाइजेशन HW News और One India Tamil ने कैलासा के विदेश मंत्रालय के नाम पर बने एक फेक अकाउंट से किए गए ट्वीट को सही मानकर शेयर कर रहे हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)