ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nupur Sharma को फटकार लगाने वाले जज न कांग्रेस विधायक थे, न इस फोटो में हैं

Supreme Court में Nupur Sharma को देश की स्थिति का जिम्मेदार बताने वाले जस्टिस J B Pardiwala की बताई जा रही फोटो

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ खड़े एक शख्स की फोटो वायरल है, दावा किया जा रहा है कि ये शख्स सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे.बी पारदीवाला (JB Pardiwala) हैं. सुप्रीम कोर्ट के वही जस्टिस पारदीवाला, जिनकी बेंच ने हाल में नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की तीखी आलोचना की थी और उन्हें देश के हालिया माहौल का जिम्मेदार बताया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल कैप्शन में ये भी दावा किया जा रहा है कि जस्टिस पारदीवाला पहले कांग्रेस विधायक रहे हैं. सच तो ये है कि न तो वायरल फोटो में सोनिया गांधी के साथ जस्टिस जेबी पारदीवाला हैं, न ही पारदीवाला कांग्रेस विधायक थे. वायरल फोटो में सोनिया गांधी के साथ पूर्व चीफ जस्टिस वायरल फोटो में दिख रहे शख्स पूर्व चीफ जस्टिस केजी बालकृष्णन हैं.

सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जस्टिस पारदीवाला की प्रोफाइल में उनके शैक्षणिक योग्यता और प्रोफेशनल एक्सपीरियंस के बारे में लिखा है, यहां कहीं नहीं लिखा है कि वो कांग्रेस विधायक थे.

यहां बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की जिस बेंच ने पैगंबर मोहम्मद पर नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) की टिप्पणी को लेकर उनकी काफी आलोचना की थी, जस्टिस जेबी पारदीवाला भी उसी बेंच का हिस्सा थे.
0

दावा

फोटो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है - कन्हैयालाल की हत्याके लिए नुपुर शर्मा जिम्मेदार - सुप्रीम कोर्ट जज जे.बी पारदीवाला (कांग्रेस MLA 1989 - 90) कुछ समझें ?

Supreme Court में Nupur Sharma को देश की स्थिति का जिम्मेदार बताने वाले जस्टिस J B Pardiwala की बताई जा रही  फोटो

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

कई यूजर्स ने फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया. अर्काइव यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटो में जस्टिस जेबी पारदीवाला नहीं 

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें ये फोटो स्टॉक वेबसाइट Getty Images पर मिली. हालांकि गेटी इमेजेस ने फोटो के साथ जो कैप्शन दिया है, वो वायरल दावे से बिल्कुल जुदा है. यहां फोटो के साथ दिए गया कैप्शन में बताया गया है कि फोटो 14 जनवरी, 2007 की है, जिसदिन जस्टिस केजी बालकृष्णन ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली थी.

गेटी इमेजेस की वेबसाइट पर ये भी बताया गया है कि तत्कालीन गृह मंत्री एके एंथनी फोटो में जस्टिस केजी बालकृष्णन को बधाई देते दिख रहे हैं और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवाल उन्हें देख रहे हैं. Getty Images ने फोटो का क्रेडिट हिंदुस्तान टाइम्स और फोटोग्राफर संजीव वर्मा को दिया है.

Supreme Court में Nupur Sharma को देश की स्थिति का जिम्मेदार बताने वाले जस्टिस J B Pardiwala की बताई जा रही  फोटो

फोटो में जस्टिस जेबी पारदीवाला नहीं, जस्टिस केजी बालकृष्णन हैं. 

सोर्स : Getty Images

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश के पहले दलित चीफ जस्टिस केजी बालकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह की और भी कई तस्वीरें गेटी इमेजेस की वेबसाइट पर हैं. इस शपथ ग्रहण समोराह में सोनिया गांधी भी शामिल हुई थीं.

साफ है कि वायरल फोटो में जस्टिस जे बी पारदीवाला नहीं जस्टिस केजी बालकृष्णन हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस विधायक नहीं थे जस्टिस जे बी पारदीवाला

सुप्रीम कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर हमने जस्टिस जे बी पारदीवाला की प्रोफाइल देखी. यहां उनके एकेडमिक और प्रोफेशनल रिकॉर्ड के बारे में बताया गया है. यहां कहीं नहीं लिखा है कि जस्टिस पारदीवाला कांग्रेस विधायक थे.

Supreme Court में Nupur Sharma को देश की स्थिति का जिम्मेदार बताने वाले जस्टिस J B Pardiwala की बताई जा रही  फोटो

जस्टिस पारदीवाला नहीं थे कांग्रेस विधायक

सोर्स : sci.gov.in

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर ये भी बताया गया है कि जस्टिस पारदीवाला के पिता दिसंबर 1989 से मार्च 1990 के बीच गुजरात विधानसभा के स्पीकर रहे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जस्टिस जे बी पारदीवाला को लेकर वायरल हो रहे अधिकतर मैसेजेस में सिर्फ यही दावा किया गया है कि वो कांग्रेस विधायक थे. हालांकि, कुछ मैसेज ऐसे भी हैं जिनमें इस दावे के साथ साल भी लिखा है. कुछ मैसेजेस में ये भी दावा है कि जस्टिस पारदीवाला 1989 से 1990 तक गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात विधानसभा की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्पीकर्स की लिस्ट हमने देखी, यहां कहीं भी जस्टिस जे बी पारदीवाला का नाम नहीं है. लेकिन, उनके पिता बुर्जोर कावासजी पारदीवाला 1989 से 1990 में गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष थे. विधानसभा की वेबसाइट पर उनका नाम भी देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जस्टिस जेबी पारदीवाला ने कभी चुनाव लड़ा या विधायक रहे? इस सवाल का जानने के लिए हमने निर्वाचन आयोग (Election Commision) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर गुजरात विधानसभा की विभिन्न सीटों से चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों की लिस्ट देखी. जे बी पारदीवाला का नाम हमें नहीं मिला. लेकिन, उनके पिता बुर्जोर कावासजी पारदीवाला का नाम 2 बार मिला. बुर्जोर कावासजी पारदीवाला ने 1985 और 1995 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, बुर्जोर पारदीवाला इनमें से सिर्फ 1985 का ही चुनाव जीते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
साफ है कि जस्टिस जे बी पारदीवाला के पिता बुर्जोर पारदीवाला 1959 से 1990 तक कांग्रेस विधायक रहे और 1989 से 1990 तक गुजरात विधानसभा के स्पीकर. लेकिन, सोशल मीडिया पर ये दावा जे बी पारदीवाला को लेकर किया जा रहा है, जो कि सरासर गलत है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं जस्टिस जे बी पारदीवाला? 

सुप्रीम कोर्ट ने पैगंबर मोहम्मद पर नुपूर शर्मा की टिप्पणी को लेकर उनकी काफी आलोचना की थी. सुप्रीम कोर्ट के दो जज जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई कर रही थी.


जस्टिस जेबी पारदीवाला ने जेपी आर्ट्स कॉलेज, वलसाड से 1985 में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था, उन्होंने 1989 में गुजरात से ही वकालत की शुरुआत की. 17 फरवरी 2011 को उन्हें गुजरात हाई कोर्ट में एक अतिरिक्त न्यायाधीश (एडिशनल जज) के रूप में प्रमोट किया गया और 28 जनवरी 2013 को वो स्थायी जज बन गए. 9 मई 2022 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में प्रमोट किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×