ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या जाट कर रहे हैं PM का गुणगान? गलत दावे से पुराना वीडियो वायरल

क्लिप में लोग मोदी का गुणगान करते दिख रहे हैं . वो आर्टिकल 370 और राम मंदिर को लेकर पीएम का गुणगान कर रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में विवादास्पद कृषि कानूनों का विरोध किया जा रहा है. इसी बीच जनवरी 2020 की एक पुरानी वीडियो क्लिप शेयर की जा रही है और दावा किया जा रहा है कि जाट समुदाय के लोग प्रधानमंत्री मोदी का कृषि कानून को लेकर गुणगान कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

इस क्लिप में लोगों को प्रधानमंत्री मोदी का गुणगान करते देखा जा सकता है. इसमें वो आर्टिकल 370 खत्म करने, तीन तलाक खत्म करने और राम मंदिर विवाद के निपटारे को लेकर पीएम मोदी का गुणगान कर रहे हैं.

यह वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रहा है. इसमें दावा करते हुए कहा गया है कि "दिल्ली के जाटों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का गुणगान- मोदी चालीसा".

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

जब हमने इस वीडियो की पड़ताल की तो हमने पाया कि इस वीडियो में किसानों या कृषि कानूनों के बारे में कुछ भी नहीं बोला गया है. हमने InVid Google Chrome एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा.

इसके बाद हमने एक कीफ्रेम लेकर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा तो हमने पाया कि इसी वीडियो को फेसबुक में पीएम मोदी के नाम से बने एक फैन पेज पर जनवरी 2020 में डाला गया था यानी किसानों का विरोध शुरू होने के काफी समय पहले.

इसके अलावा हमें एक यूट्यूब चैनल पर भी यही वीडियो क्लिप मिली. इसे 11 जनवरी 2020 को अपलोड किया गया था.

हालांकि, The Quint इस वीडियो के ओरिजिनल सोर्स को स्वतंत्र रूप से जांच नहीं पाया है. लेकिन इस फैक्ट को नकारा नहीं जा सकता कि यह वीडियो एक साल से ज्यादा पुराना है. इससे साबित होता है कि इसका हाल में चल रहे किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है.

(पहली बार इस खबर की पड़ताल फैक्ट चेक वेबसाइट Alt News ने की और इस खबर को गलत पाया)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×