ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check : कांग्रेस ने ओवैसी और मुरली मनोहर जोशी की फोटो गलत दावे से शेयर की

फोटो उस दौरान की है जब ओवैसी को सर्वश्रेष्ठ सांसद का अवॉर्ड पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की ओर से दिया गया.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की एक फोटो वायरल है.

क्या है दावा?: फोटो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि ओवैसी को बीजेपी नेता ने सम्मानित किया. फोटो को कांग्रेस के वेरिफाइड हैंडल समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है. साथ में शेयर हो रहा कैप्शन है, ''वरिष्ठ भाजपा नेता के हाथों असदुद्दीन ओवैसी को सम्मानित कराया जा रहा है। इतना काफ़ी है यह बताने के लिये कि...'ये रिश्ता क्या कहलाता है...?''

फोटो उस दौरान की है जब ओवैसी को सर्वश्रेष्ठ सांसद का अवॉर्ड पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की ओर से दिया गया.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(दावे से जुड़े और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है?: फोटो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है. असदुद्दीन ओवैसी को मुरली मनोहर जोशी ने सम्मानित नहीं किया था.

  • फोटो Lokmat के राष्ट्रीय परिषद कार्यक्रम की है. इस कार्यक्रम में मुरली मनोहर जोशी, असदुद्दीन ओवैसी, राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई नामी हस्तियों ने हिस्सा लिया था.

  • इस कार्यक्रम में असदुद्दीन ओवैसी को सर्वश्रेष्ठ सांसद (Best Parliamentarian 2022) पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. मंच पर ये पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने ओवैसी को दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने दावे से जुड़े कीवर्ड सर्च किए. इससे हमें..

  • Amar Ujala पर 15 मार्च को पब्लिश एक न्यूज रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में ओवैसी और डेरेक ओ ब्रायन को अवॉर्ड मिलने के बारे में बताया गया था. Lokmat News और Deccan Chronicles की रिपोर्ट्स में भी ओवैसी को बेस्ट सांसद का अवॉर्ड मिलने की जानकारी दी गई है.

फोटो उस दौरान की है जब ओवैसी को सर्वश्रेष्ठ सांसद का अवॉर्ड पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की ओर से दिया गया.

इस फोटो में मुरली मनोहर जोशी भी पीछे खड़े देखे जा सकते हैं.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Amar Ujala)

  • AIMIM के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी ओवैसी को लोकमत की ओर से साल 2022 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार मिलने को लेकर ट्वीट हुआ था.

  • कार्यक्रम का वीडियो AIMIM के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर अपलोड किया गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस कार्यक्रम में ही एक मौके पर ओवैसी और मुरली मनोहर जोशी कुछ बातचीत करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • वीडियो में 1 मिनट 6 सेकेंड से ओवैसी को अवॉर्ड लेते देखा जा सकता है. इसके बाद, करीब 1 मिनट 36वें सेकेंड से वही फ्रेम दिख रहा है जो वायरल फोटो में है.

फोटो उस दौरान की है जब ओवैसी को सर्वश्रेष्ठ सांसद का अवॉर्ड पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की ओर से दिया गया.

इस वीडियो में ओवैसी ओर जोशी को अगल-बगल खड़े देखा जा सकता है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

ओवैसी का बीजेपी नेताओं से संबंध दिखाने के लिए पहले भी कई एडिटेड फोटो शेयर हो चुकी हैं, जिनकी पड़ताल क्विंट की वेबकूफ टीम ने की है.

निष्कर्ष: साफ है कि ओवैसी को सम्मानित होते दिखाती फोटो को इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि वरिष्ठ बीजेपी नेता ने उन्हें सम्मानित किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×