एक्टर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एक फोटो वायरल है, जिसमें वो नीले और सफेद रंग की स्ट्रिप्ड पेंट-सूट के साथ केसरिया रंग के जूतों में दिख रही हैं
पर इस फोटो में क्या खास है? : दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पठान (Pathaan) के गाने बेशरम रंग में उनके केसरिया कॉस्ट्यूम को लेकर काफी विवाद हुआ था. दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान पर 'हिंदुओं की भावनाएं आहत' करने के आरोप लगे थे. इसी क्रम में अब इसी संदर्भ से दीपिका की केसरिया रंग की सेंडल दिखाती फोटो वायरल है.
दावा : यूजर्स ने फोटो शेयर करते हुए दावा किया कि दीपिका ने केसरिया जूते फिल्म का विरोध कर रहे लोगों को चिढ़ाने के लिए पहने.
सच क्या है ? : फोटो साल 2019 की है, जब दीपिका पादुकोण कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंची थीं. हमें यही तस्वीर, स्टाइलिस्ट शलीना नाथानी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल और 2019 की न्यूज रिपोर्ट्स में भी मिली.
हमने सच कैसे पता लगाया ? : फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें कई रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें दीपिका की यही फोटो थी.
Vogue India की रिपोर्ट में इस तस्वीर के साथ बताया गया था कि ये उस वक्त की फोटो है जब दीपिका पादुकोण 2019 में 72वें अंतरर्राष्ट्रीय कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थीं.
फोटो में दीपिका LOEWE ब्रांड का नीले और सफेद रंग का स्ट्रिप्ड सूट और Stuart Weitzman ब्रांड के ऑरेंज कलर के सैंडल पहने हुई हैं.
हमें दीपिका पादुकोण की स्टाइलिस्ट नाथानी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर इसी ड्रेस में दीपिका की और भी तस्वीरें मिलीं.
ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर 17 मई 2019 को पोस्ट की गई थीं. और इनके साथ कांस फिल्म फेस्टिवल 2019 से जुड़े हैशटेग का भी इस्तेमाल हुआ है.
पड़ताल का निष्कर्ष : दीपिका पादुकोण ने पठान फिल्म का बॉयकॉट कर रहे लोगों को चिढ़ाने के लिए केसरिया रंग के जूते नहीं पहने. वायरल फोटो 2019 की है, जब पठान फिल्म को लेकर ऐसा कोई कैंपेन शुरू ही नहीं हुआ था.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)