ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने अशोक स्तंभ के अनावरण के दौरान नहीं बदले कपड़े, फेक है दावा

पीएम मोदी ने समारोह के दौरान नीली जैकेट के ऊपर भगवा शॉल ओढ़ा न कि कपड़े बदले.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की दो तस्वीरों का एक कोलाज सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने अशोक स्तंभ के अनावरण समारोह के दौरान ही कम समय के अंदर अपने कपड़े बदले.

पीएम मोदी ने 11 जुलाई 2022 को नई दिल्ली में नए संसद भवन की छत पर नवनिर्मित राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का अनावरण किया है. 6.5 मीटर ऊंचा अशोक स्तंभ कांस्य धातु से बनाया गया है. इसका वजन 9500 किग्रा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि मोदी ने अनावरण समारोह के दौरान अपना पहनावा नहीं बदला. उन्होंने सिर्फ अपनी नीली जैकेट के ऊपर भगवा शॉल लपेटा था, जिसे वायरल फोटो में देखा जा सकता है.

0

दावा

वायरल फोटो शेयर कर दावा किया गया कि राष्ट्रीय प्रतीक के अनावरण समारोह के दौरान पीएम मोदी ने बहुत कम समय में अपना पहनावा बदल लिया.

पीएम मोदी ने समारोह के दौरान नीली जैकेट के ऊपर भगवा शॉल ओढ़ा न कि कपड़े बदले.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ऐसे ही और दावे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया ?

हमने संसद भवन की नई इमारत में अशोक स्तंभ के अनावरण समारोह के विजुअल देखने के लिए, पीएम मोदी के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर जाकर देखा.

वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि पीएम ने नीली जैकेट के ऊपर भगवा शॉल ओढ़ी हुई है. इसे आप यहां देख सकते हैं.

पीएम मोदी ने समारोह के दौरान नीली जैकेट के ऊपर भगवा शॉल ओढ़ा न कि कपड़े बदले.

मोदी ने नीली जैकेट के ऊपर भगवा शॉल ओढ़ा है

(फोटो: Altered by The Quint)

हमें 11 जुलाई 2022 के अनावरण समारोह का एक वीडियो भी मिला. ये वीडियो पीएम मोदी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया गया था.

वीडियो में उन्हें नीली जैकेट पहने देखा जा सकता है. वीडियो के 1 मिनट 41वें सेकेंड पर उन्हें भगवा शॉल ओढ़े देखा जा सकता है.

पीएम के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किए गए एक दूसरे वीडियो में उन्हें समारोह के बाद उसी पहनावे में देखा जा सकता है.

मतलब साफ है कि पीएम मोदी ने समारोह के दौरान नीली जैकेट के ऊपर भगवा रंग की शॉल ओढ़ी थी, लेकिन उन्होंने इस दौरान कपड़े नहीं बदले. वायरल दावा झूठा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×