सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी की 4 अलग-अलग नेताओं के साथ 4 फोटो शेयर हो रही हैं. इन्हें शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये चारों फोटो एक ही दिन की हैं और पीएम मोदी ने एक ही दिन की गई इन चारों मुलाकातों में 4 बार कपड़े बदले.
इन अलग-अलग फोटो में पीएम मोदी क्रमश: UP के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत, असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और मणिपुर की गवर्नर नजमा हेपतुल्ला के साथ नजर आ रहे हैं.
हालांकि, क्विंट की वेबकूफ टीम की पड़ताल में ये दावा झूठा निकला. क्योंकि पीएम मोदी और इन चारों लोगों की मुलाकात एक दिन में नहीं, बल्कि अलग-अलग दिनों में हुई थी.
दावा
इन चारों फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है: '#गजब_की_फकीरी_है_भाया फकीर को देख लो कल ही चार लोगों से मिले और चार बार ही कपड़े चेंज किये ...'
पिंटू यादव नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किए गए इस दावे को आर्टिकल लिखते समय तक 280 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने शेयर हो रही हर फोटो को एक-एक करके रिवर्स इमेज सर्च किया. आइए नजर डालते हैं कि हमें क्या जानकारी मिली.
फोटो 1: पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ
हमने पहली फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें The New Indian Express का 11 जून को पब्लिश एक आर्टिकल मिला. इसमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था. इस मुलाकात में योगी और पीएम के बीच कोरोना को लेकर राज्य सरकार के कामों पर चर्चा हुई. साथ ही विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई.
हमें ये फोटो यूपी सीएम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी मिली. इसे 11 जून को ट्वीट किया गया था.
फोटो 2: पीएम मोदी और तीरथ सिंह रावत
दूसरी वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज करने पर हमें ETV Bharat की 7 जून की एक रिपोर्ट मिली. इसमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड के सीएम और पीएम मोदी की इस मुलाकात में कोरोना पर चर्चा हुई.
तीरथ सिंह रावत के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी इसी फोटो को शेयर कर उत्तराखंड सीएम ने मुफ्त टीका उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी को आभार भी व्यक्त किया. ये ट्वीट 7 जून को किया गया था.
फोटो 3: पीएम मोदी और हिमंता बिस्वा सरमा
तीसरी फोटो को जब हमने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें Raftaar वेबसाइट पर 2 जून को पब्लिश एक आर्टिकल मिला जिसमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था. असम के सीएम पद की शपथ लेने के बाद सरमा की पीएम मोदी से ये पहली मुलाकात थी.
ये फोटो 2 जून को हिमंंता बिस्वा सरमा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल और पीएम ऑफिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी शेयर की गई थी.
फोटो 4: पीएम मोदी और मणिपुर गवर्नर नजमा हेपतुल्ला
चौथी वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें PMOIndia के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किया गया 10 जून का एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में इसी फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया था कि मणिपुर गवर्नर नजमा हेपतुल्ला ने पीएम मोदी से मुलाकात की.
इस फोटो को DD News के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी 10 जून को शेयर किया गया था.
अगर चारों फोटो की तारीखें देखें तो पहली फोटो 11 जून की, दूसरी 7 जून की, तीसरी 2 जून और चौथी फोटो 10 जून की है.
मतलब साफ है कि 4 फोटो अलग-अलग दिनों की हैं, जिन्हें इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि एक ही दिन में पीएम मोदी ने 4 अलग-अलग लोगों से मुलाकात की और चारों बार अलग-अलग कपड़ों में नजर आए. ये दावा झूठा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)