ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का 50+15 को 73 बताता वीडियो असली नहीं, एडिटेड है

यह वीडियो एडिटेड है. असल क्लिप में राहुल गांधी लोगों से 50, 15 और 8 को जोड़ने के लिए कहते हैं, जिसका कुल 73 होता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें राहुल एक स्टेज पर बोलते हुए गिनती में गलती करते दिख रहे हैं.

दावा: वीडियो में राहुल गांधी कहते दिख रहे हैं, "मुझे बताओ, 50 और 15 कितना है? 73?" वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने 50 और 15 का कुल 73 बताया है.

यह वीडियो एडिटेड है. असल क्लिप में राहुल गांधी लोगों से 50, 15 और 8 को जोड़ने के लिए कहते हैं, जिसका कुल 73 होता है.

इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स: X/स्क्रीनशॉट)

(इस क्लिप को शेयर करने वाले अन्य पोस्ट के आर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन...?: इस क्लिप को राहुल गांधी पर तंज कसने के लिए एडिट कर शेयर किया जा रहा है.

असली वीडियो में, वह अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आदिवासियों और दलितों की संख्या के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि वे 50 प्रतिशत, 15 प्रतिशत और आठ प्रतिशत आबादी बनाते हैं.

जाति जनगणना की जरुरत के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि यह इसलिए जरुरी है क्योंकि "50+15+8" को जोड़कर 73 हो जाता है, जिसका मतलब है कि भारत की 73 प्रतिशत आबादी इन्हीं केटेगरी से आती है.

हमनें सच का पता कैसे लगाया: गूगल पर इससे मिलते-जुलते कीवर्ड ढूंढ़ने पर हमें इस क्लिप का पूरा वीडियो मिला।

  • फेसबुक पर सर्च करने पर हमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) के वेरिफाइड पेज पर शेयर किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें कांग्रेस नेता का यही वीडियो नजर आ रहा था.

यह वीडियो एडिटेड है. असल क्लिप में राहुल गांधी लोगों से 50, 15 और 8 को जोड़ने के लिए कहते हैं, जिसका कुल 73 होता है.

हमने देखा कि वायरल वीडियो ओडिशा में राहुल गांधी के भाषण से लिया गया था.

(सोर्स: Altered by The Quint)

0
  • इस वीडियो में राहुल गांधी ने ओडिशा में एक भाषण के दौरान सामाजिक अन्याय और जाति जनगणना की जरुरत के बारे में बात की है, जो पार्टी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का एक हिस्सा है.

  • राहुल गांधी ने कहा, "कम से कम 50 प्रतिशत लोग ओबीसी केटेगरी के हैं. यह कोई नहीं जानता, क्योंकि 2011 में हमें जो आंकड़े मिले थे, उन्हें नरेंद्र मोदी सरकार ने सार्वजनिक नहीं किया था."

  • देश में ओबीसी, दलितों और आदिवासियों की संख्या के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, ''कहा जाता है कि हमारे देश में 50-55 प्रतिशत लोग ओबीसी हैं, 15 प्रतिशत दलित हैं और आठ प्रतिशत आदिवासी हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"बताओ 50, 15 और आठ कितना हुआ ? 73, तो मैंने उनसे पूछा भैया आप मुझे बताओ अगर 73 परसेंट को कुछ मिलेगा नहीं, उनकी आवाज ना मीडिया में है ना हिंदुस्तान के सबसे बड़े 200 कॉरपोरेट में है, ना PMO में है, ना 90 ब्यूरोक्रेट जो देश को चलाते हैं, उनमें हैं..."
ओडिशा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी का भाषण

हमें यही वीडियो कांग्रेस पार्टी के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर मिला जहां वायरल दावों में दिख रहा हिस्सा 06:45 मिनट से शुरू होता है.

कांग्रेस की प्रतिक्रिया: इस दावे के वायरल होने के कारण, कांग्रेस पार्टी के वेरिफाइड फेसबुक पेज ने भी एडिटेड और वास्तविक वीडियो को एक साथ शेयर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक एडिटेड वीडियो, जिसमें उन्हें 50 और 15 जोड़कर 73 बताते हुए दिखाया गया है. राहुल गांधी पर कटाक्ष करने के लिए शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×