बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की कुछ तस्वीरें/वीडियो शेयर कर दावा किया कि राहुल खाना खाते वक्त भी मास्क पहने रहे. क्विंट की वेबकूफ टीम ने इन विजुअल्स की जांच की तो सामने आया कि ये दावा सही नहीं है. पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है राहुल ने मास्क पहना थे, लेकिन खाना खाते वक्त उन्होंने मास्क उतार दिया था.
पहला विजुअल तमिलनाडु का है, जब राहुल गांधी ने चुनाव (year) कैंपेन के दौरान लोगों के साथ बैठकर खाना खाया था. दूसरा वीडियो ((year))पंजाब का है, जब राहुल अमृतसर स्थित हरमिंदर साहिब में लंगर में शामिल हुए थे.
दावा
बीजेपी हरियाणा के राज्य प्रभारी अरुण यादव ने राहुल गांधी की इस फोटो को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा - मास्क लगा कर खाना खाने वाला पहला आदमी

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
सोर्स : स्क्रीनशॉट ट्विटर
वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने न्यूज एजेंसी ANI के एक वीडियो को रीट्वीट करते हुए यही दावा किया कि राहुल गांधी लंगर में मास्क लगाकर बैठे रहे. संबित ने ट्विटर पर लिखा - मास्क पहनकर लंगर? ये तो आठवां अजूबा ही हो सकता है!

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
सोर्स : स्क्रीनशॉट ट्विटर
इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दोनों विजुअल्स की हमने जांच की.
टेबल पर बैठकर खाना खाते राहुल गांधी की फोटो

यही फोटो अरुण यादव ने शेयर की थी
सोर्स : ट्विटर
फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें यही फोटो तमिलनाडु कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 24 जनवरी, 2021 को हुए ट्वीट में मिली. इस ट्वीट में दो ऐसी फोटो भी हैं, जिनमें राहुल गांधी बिना मास्क के दिख रहे हैं.
राहुल गांधी के तमिलनाडु दौरे से जुड़ी अन्य तस्वीरें हमने गूगल पर अलग-अलग कीवर्ड्स के जरिए खंगालनी शुरू कीं. कुछ न्यूज रिपोर्ट्स से पता चला का राहुल गांधी 2021 विधानसभा चुनाव कैंपेन के दौरान तमिलनाडु गए थे. फोटो उस वक्त की है, जब राहुल गांधी ने इरोड जिले के ओदानिलई में बुनकरों के साथ खाना खाया था.
तमिल न्यूज चैनल Puthiyathalaimurai TV पर वह वीडियो रिपोर्ट भी है, जिसमें बताया गया था कि राहुल गांधी बुनकरों के साथ भोजन करने पहुंचे थे.
0:22 सेकंड के बाद वीडियो में राहुल गांधी को मास्क उतारकर खाना खाते हुए देखा जा सकता है.
साफ है - ये दावा भ्रामक है कि फोटो को शेयर कर किया जा रहा ये दावा गलत है कि राहुल गांधी मास्क पहने हुए ही खाना खा रहे थे.
अमृतसर के गुरुद्वारे में गए राहुल गांधी का वीडियो
यही वीडियो संबित पात्रा ने रीट्वीट किया
सोर्स : ANI
वीडियो में राहुल गांधी और उनके आसपास मौजूद लोगों के भेष से स्पष्ट हो रहा है कि ये वीडियो गुरुद्वारे में हो रहे लंगर का है. हमने गूगल पर Rahul Gandhi Gurudwara Langar जैसे कीवर्ड्स सर्च किए.
हमें 27 जनवरी की ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनसे पुष्टि होती है कि राहुल गांधी अमृतसर स्थित हरमिंदर साहिब गुरुद्वारे (स्वर्ण मंदिर) पहुंचे थे. यहां वे लंगर में भी शामिल हुए थे.
NDTV की 27 जनवरी की रिपोर्ट में मास्क उतारकर खाना खाते राहुल गांधी की फोटो देखी जा सकती है.
NDTV की रिपोर्ट में खाना खाते राहुल गांधी की फोटो
सोर्स : स्क्रीनशॉट/NDTV
कांग्रेस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 27 जनवरी को राहुल गांधी के इस दौरे के कई वीडियो अपलोड किए गए थे. इनमें से एक वीडियो में राहुल गांधी को मास्क उतारकर खाना खाते देखा जा सकता है.
साफ है कि राहुल गांधी अमृतसर स्थित हरमिंदर साहिब गुरुद्वारा गए और मास्क उतरकर लंगर खाया. लेकिन, संबित पात्रा ने वीडियो का एक हिस्सा शेयर कर ये भ्रामक दावा किया कि राहुल गांधी मास्क पहने हुए ही लंबर में बैठे रहे.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर हमारी मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)