ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने X-Ray का मतलब जाति जनगणना नहीं बताया, वीडियो एडिटेड है

Fact-Check: यह वीडियो बदला गया है और इसमें बात का मतलब भी बदला गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह X-Ray का मतलब 'जातीय जनगणना' बताते दिख रहे हैं.

दावा है कि राहुल गांधी ने X-Ray को "जाति जन गणना" के रूप में बताया है. वायरल क्लिप में वह अपने सुरक्षा गार्ड को लगी चोट का किस्सा बता रहे हैं.

Fact-Check: यह वीडियो बदला गया है और इसमें बात का मतलब भी बदला गया है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स: फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

(इसी तरह के दावों के अन्य आर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

सच क्या है?: इस वीडियो से छेड़छाड़ की गई है और बात का मतलब बदल दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • इसमें राहुल गांधी को जाति जनगणना के रूप में X-Ray का मतलब समझाते हुए नहीं दिखाया गया है. असल में वह प्रतीकात्मक रूप से दोनों चीजों के बीच तुलना कर रहे थे.

  • वह यह बता रहे थे कि कैसे जाति जनगणना एक "X-Ray" है जो सभी जातियों के सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जरुरी है.

हमनें सच का पता कैसे लगाया: हमने Google पर इससे मिलते-जुलते कीवर्ड्स ढूंढे और हमें यह बार-बार दोहराए जाने वाले डायलॉग के बारे में कई आर्टिकल मिले.

द इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, द हिंदू और हिंदुस्तान टाइम्स पर अलग-अलग तारीखों में छपी रिपोर्ट्स में एक ही बयान का जिक्र है.

0
  • इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ने जाति जनगणना की तुलना "X-Ray" से की है जो जनसंख्या में उनके अनुपात के मुताबिक सरकार में अन्य पिछड़े वर्गों (OBCs), दलितों और आदिवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जरुरी है.

  • मामले को समझाते हुए वे कहते हैं कि जब कोई व्यक्ति घायल हो जाता है, तो चोट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए वह X-Ray करवाता है.

  • उन्होंने मध्य प्रदेश में एक रैली में कहा, "उसी तरह, मैं जाति जनगणना का X-Ray चाहता हूं. इससे जनसंख्या में OBC, दलित और आदिवासियों के अनुपात का पता चलेगा और सरकार में उनकी भागीदारी सुनिश्चित होगी."

  • उन्होंने यह बयान मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हाल ही में उत्तर प्रदेश के अमेठी में अपने भाषणों के दौरान दिया है.

Fact-Check: यह वीडियो बदला गया है और इसमें बात का मतलब भी बदला गया है.

यह आर्टिकल 10 अक्टूबर 2023 को शेयर किया गया था.

(सोर्स: द हिंदू/स्क्रीनशॉट)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में छेड़छाड़: हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन भी मिला. पूरा वीडियो सुनने पर साफ हुआ कि वीडियो को गलत संदर्भ के साथ शेयर करने के लिए एडिट किया गया है. ये वीडियो 19 फरवरी को कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक YouTube अकाउंट पर शेयर किया गया था.

वीडियो में 16:27 पर राहुल गांधी कहते हैं, "हमें एक क्रांतिकारी कदम उठाने और सभी की गिनती करने की जरूरत है. इस देश में सामान्य जाति के कितने गरीब लोग हैं, और उनके पास कितनी संपत्ति है? इस देश में कितनी पिछड़ी जातियां हैं." ? कौन सी जातियां हैं? उनके पास कितना पैसा है? आदिवासियों के पास कितना पैसा है? दलितों के पास कितना पैसा है? मतलब है जाति जनगणना, जैसे जब कोई घायल हो जाता है, तो सबसे पहले हम... आज जब हमारे सुरक्षाकर्मी का पैर एक कार के नीचे आ गया, तो हमने सबसे उससे कहा कि पहला काम जाओ और पहले एक्स-रे कराओ. X-Ray का मतलब है जाति जनगणना."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण का एक एडिटेड वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×