सोशल मीडिया पर JCB से फूल बरसाती भीड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का जोरदार स्वागत किया जा रहा है. वीडियो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है "आजाद भारत मे ऐसा जोशीला स्वागत शायद ही किसी नेता का हुवा होगा जैसा राहुल गांधी का हो रहा है."
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा गलत है. असल में यह वीडियो कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा की 'जन आक्रोश रैली' का है.
वीडियो हरियाणा के सोनीपत में 07 जनवरी 2024 को हुई रैली का है.
वीडियो में ऊंट पर बैठे दिख रहे शख्स राहुल गांधी नहीं बल्कि दीपेंद्र हुड्डा हैं.
हमने Google Chrome पर एक वीडियो वेरिफिकेशन एक्सटेंशन InVID का इस्तेमाल कर वायरल वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और गूगल इसको रिवर्स सर्च किया.
फेसबुक पर एक पोस्ट हमें मिली, यहां वीडियो शेयर करते हुए बताया गया था कि ये बरोदा में हुए दीपेंद्र हुड्डा के स्वागत का है.
हमने गूगल पर इससे मिलते-जुलते कीवर्ड ढूंढे, तो हमें यही वीडियो कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के इंस्टाग्राम और X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर भी मिला.
न्यूज रिपोर्ट्स: हमनें गूगल पर ऐसी न्यूज रिपोर्ट्स ढूंढीं, जो हमें दीपेंद्र हुड्डा की सोनीपत में हुई 'जन आक्रोश रैली' की तस्वीरें दिखा सके.
हमें पंजाब केसरी की एक रिपोर्ट मिली जिसमें यही वीडियो दिखाया गया था और जिसका टाइटल था 'बरोदा की जन आक्रोश रैली में ऊंट पर बैठकर आए दीपेंद्र हुड्डा, स्वागत में उमड़ा जन सैलाब'
एक अन्य न्यूज पोर्टल हरिभूमि में भी हमें इस रैली की रिपोर्ट मिली, जिसमें लिखा था कि ऊंट पर सवार होकर जन आक्रोश रैली में पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा, बुलडोजर से बरसे पुष्प.
वायरल वीडियो की तुलना हमने दीपेंद्र हुड्डा के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो से की.
दोनों में ही देखा जा सकता है कि दीपेंद्र हुड्डा के ऊंट साथ एक और ऊंट चल रहा है जिस पर एक शख्स बैठा हुआ है.
ऊंट के ऊपर बिछे हुए कपड़े का रंग दोनों में एक दिख रहा है.
निष्कर्ष: वायरल वीडियो का राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कोई संबंध नहीं है. इस वीडियो में राहुल गांधी नहीं बल्कि अन्य कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का स्वागत किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)