सोशल मीडिया पर ABP न्यूज के लोगो वाला एक ग्राफिक वायरल है, जिसे राजस्थान के सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री उम्मीदवार से जुड़े सर्वे का बताया जा रहा है.
दावा : किया जा रहा है कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) को लेकर हुए ABP न्यूज के सर्वे में सबसे ज्यादा लोगों ने BSP सुप्रीमो मायावती (Mayavati) को बतौर मुख्यमंत्री उम्मीदवार पसंद किया है. दावा है कि मायावती को 51% लोगों ने, कांग्रेस के अशोक गहलोत को 22% ने तो बीजेपी की वसुंधरा राजे को 14% लोगों ने अपना पसंदीदा CM कैंडिडेट बताया.
क्या ये सच है ? : नहीं वायरल हो रहा ग्राफिक एडिटेड है. ये सच है कि एबीपी न्यूज ने हाल में पसंदीदा सीएम को लेकर राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले एक सर्वे जारी किया था. लेकिन, इस सर्वे में टॉप पर मायावती नहीं बल्कि अशोक गहलोत हैं. असली सर्वे में 34% लोगों ने अशोक गहलोत को पसंदीदा सीएम उम्मीदवार बताया है. वायरल ग्राफिक में दिए गए आंकड़े पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं और फेक हैं.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : चूंकि सर्वे एबीपी न्यूज का बताया गया था तो हमने सबसे पहले एबीपी न्यूज की तरफ से जारी किए गए राजस्थान चुनाव से जुड़े ऐसे आंकड़े चेक करने शुरू किए.
हमें पता चला कि ये बात सच है कि एबीपी न्यूज ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पसंदीदा मुख्यमंत्री उम्मीदवार से जुड़ा सर्वे जारी किया था.
लेकिन, इस सर्वे में कहीं भी मायावती का जिक्र नहीं है. सबसे ज्यादा लोगों ने वर्तमान सीएम अशोक गहलोत को पसंदीदा CM उम्मीदवार बताया है. सर्वे के आंकडे़ एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर हैं, ये रहे असली आंकड़े.
वायरल हो रहे ग्राफिक से मिलता - जुलता एबीपी न्यूज की तरफ से सर्वे को लेकर जारी किया गया कोई ग्राफिक हमें नहीं मिला.
निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा सच नहीं है कि एबीपी न्यूज के सर्वे में राजस्थान विधानसभा चुनाव में लोगों ने मायावती को सबसे ज्यादा पसंदीदा CM उम्मीदवार बताया.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)