ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPTET कैंसिल होने के बाद खुले आसमान के नीचे सोते युवाओं की नहीं है ये फोटो

असल में फोटो लखनऊ पहुंचे राजस्थान के बेरोजगार युवाओं की है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर जमीन पर सोते दिख रहे युवाओं की एक फोटो वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ये फोटो UPTET परीक्षा देने गए छात्रों की है, जिन्हें पेपर रद्द होने के बाद प्रशासन की बदइंतजामी के चलते खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ी.

हालांकि, वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि फोटो में दिख रहे युवा, राजस्थान के हैं. जो बेरोजगारी के विरोध में प्रदर्शन करने उत्तर प्रदेश के लखनऊ आए थे, जिससे प्रियंका गांधी तक उनकी मांग पहुंच सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फोटो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है - कभी सोचिएगा कि आपको जाड़े की रात ऐसे गुजारनी पड़ी हो और सुबह पता चले कि परीक्षा ही रद्द हो गयी। UP TET का पेपर हुआ लीक, परीक्षा रद्द.!! #UPTET #exam

फेसबुक पर भी कई यूजर्स ने फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया. अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में एक वीडियो मिला, इस वीडियो का विजुअल वायरल फोटो से मिलता जुलता है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि ये फोटो लखनऊ (UP) में प्रियंका गांधी से शिकायत करने पहुंचे राजस्थान के बेरोजगारों की है, जिन्हें 27 नवंबर (शनिवार) रात खुले आसमान के नीचे गुजारनी पड़ी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के बेरोजगार अपनी मांगों को लेकर पिछले 46 दिनों से आंदोलन कर रहे थे. राजस्थान में जब उनकी सुनवाई नहीं हुई, तो ये प्रियंका गांधी से अपनी शिकायत करने के लिए लखनऊ पहुंचे, वहां खुले आसमान के नीचे जमीन पर रात गुजारनी पड़ी.

दैनिक भास्कर के नेशनल एडिटर एलपी पंत का एक ट्वीट हमें मिला, जिसमें उन्होंने भी इस फोटो को जयपुर से लखनऊ पहुंचे राजस्थान के बेरोजगार युवाओं का बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि ये फोटो UPTET के अभ्यर्थियों की नहीं बल्कि राजस्थान के युवाओं की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने क्विंट से बातचीत में पुष्टि करते हुए कहा कि इस फोटो का UPTET परीक्षा से कोई संबंध नहीं है, फोटो उनके द्वारा किए गए प्रोटेस्ट की है. उपेन यादव ने कहा,

फोटो 27 नवंबर की रात को ली गई थी, जब हमें सर्दी में खुले आसमान के नीचे सो रहे थे. हमारा प्रदर्शन 47 दिन पहले जयपुर में शुरू हुआ था और अब भी जारी है, लेकिन कुछ आंदोलनकारी लखनऊ भी गए थे.
उपेन यादव, अध्यक्ष, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है UPTET परीक्षा का मामला?

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का पेपर लीक हो जाने की वजह से कैंसल कर दिया गया है. यह परीक्षा 28 नवंबर को दो शिफ्ट में होने वाली थी. दोनों शिफ्टों की परीक्षा को कैंसल कर दिया गया था. पेपर लीक होने की जांच STF को सौंपी गई है, मामले में प्रयागराज, मथुरा और शामली से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साफ है कि वायरल फोटो का UPTET परीक्षा से कोई संबंध नहीं है. प्रियंका गांधी तक अपनी बात पहुंचाने गए राजस्थान के बेरोजगार युवाओं की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×