ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान महापंचायत के मंच से 'अल्लाहु अकबर' के साथ 'हर-हर महादेव' के नारे भी लगे

अधूरा वीडियो शेयर कर ये नैरेटिव फैलाया जा रहा हैै कि किसान आंदोलन में सिर्फ अल्लाहु अकबर के नारे लगे

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में 5 सितंबर को हुई किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) का एक वीडियो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि किसान नेता राकेश टिकैत ने 'अल्लाहु अकबर' के नारे लगवाए. एक खास तरह का नैरेटिव सेट करने के लिए फैलाए जा रहे वीडियो की वेबकूफ टीम ने पड़ताल की. सामने आया कि ये वीडियो अधूरा है. असल में अल्लाहु अकबर के बाद 'हर हर महादेव' के भी नारे लगे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर हो रहे वीडियो में ये दिखाने की कोशिश हो रही है कि किसान महापंचायत में सिर्फ अल्लाहु अकबर के ही नारे लगे. ट्विटर पर कई वेरिफाइड अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया. बीजेपी महिला मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज प्रीति गांधी ने भी वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया.

नवभारत टाइम्स के ट्विटर हैंडल से रैली में लगे नारों से जुड़ा आर्टिकल इस कैप्शन से शेयर किया गया - मंच से अल्लाहू अकबर का नारा... किसान नेता राकेश टिकैत यह किस रास्ते पर जा रहे हैं?

वीडियो को इसी दावे के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया अर्काइव यहां, और यहां देख सकते हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

कई यूजर्स और मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने इसी नारेबाजी के वीडियो को थोड़ा बड़ा वर्जन भी ट्वीट कर बताया है कि टिकैत ने अल्लाहु अकबर के साथ हर-हर महादेव के नारे लगवाए.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब टिकैत ने अल्लाहु अकबर कहा तो सामने से हर-हर महादेव के नारे की आवाज आई. इसके बाद टिकैत को ये कहते हुए सुना जा सकता है - ''हर-हर महादेव और अल्लाहु अकबर के नारे इसी धरती पर लगते थे ये नारे हमेशा लगते रहेंगे, दंगा यहां नहीं होगा, ये तोड़ने का काम करेंगे हम जोड़ने का काम करेंगे.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवभारत टाइम्स के ट्विटर हैंडल से रिपोर्ट शेयर करते हुए कैप्शन में अल्लाहु अकबर के नारे लगने की बात कही गई है. लेकिन, रिपोर्ट में अंदर ये भी बताया गया है कि अल्लाहु-अकबर के साथ हर हर महादेव के नारे भी लगे .

नवभारत टाइम्स के अलावा आज तक, लाइव हिंदुस्तान, समेत कई हिंदी और इंग्लिश मीडिया प्लेटफॉर्म्स की रिपोर्ट में यही बताया गया है कि किसान महापंचायत में अल्लाहु अकबर और हर हर महादेव के नारे लगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूट्यूब पर राकेश टिकैत के पूरे भाषण के वीडियो भी उपलब्ध हैं. 17:21 मिनट के वीडियो में 14:24 मिनट बाद टिकैत को यही कहते हुए सुना जा सकता है. पंजाब तक के यूट्यूब चैनल पर भी ये भाषण है.

किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर पहले भी भ्रामक दावे किए जाते रहे हैं, जिनकी पड़ताल क्विंट की वेबकूफ टीम ने की.

मतलब साफ है सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा भ्रामक है कि किसान महापंचायत में सिर्फ अल्लाहु अकबर के नारे लगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×