ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi MCD Elections से जोड़कर वायरल हो रही एंकर रूबिका लियाकत की पुरानी फोटो

ABP News एंकर रूबिका लियाकत ने बताया ये फोटो 2022 यूपी चुनावों की है, जिसे गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

न्यूज एंकर रूबिका लियाकत की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटो में वो वोट डालने के बाद इंक लगी अपनी उंगली दिखाती दिख रही हैं.

क्या है दावा?: फोटो को दिल्ली एमसीडी इलेक्शन (Delhi MCD Election 2022) से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. दावा है कि उन्होंने दिल्ली एमसीडी इलेक्शन में भी वोट डाला है.

ABP News एंकर रूबिका लियाकत ने बताया ये फोटो 2022 यूपी चुनावों की है, जिसे गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(फोटो को फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह कई यूजर्स ने शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये फोटो हाल की नहीं, बल्कि फरवरी 2022 की है. उस दौरान यूपी में विधानसभा चुनाव चल रहे थे.

सच का पता कैसे लगाया?: हमने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें..

  • रूबिका लियाकत का 10 फरवरी 2022 को किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें उनकी वो तस्वीर भी थी जो वायरल हो रही है.

  • फोटो के कैप्शन के मुताबिक, ये फोटो यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान की है.

वायरल दावे पर एंकर रूबिक लियाकत की प्रतिक्रिया?: क्विंट ने ABP News एंकर रूबिका लियाकत से भी संपर्क किया. उन्होंने वायरल दावे को गलत बताते हुए कहा

ये फोटो 2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनावों के दौरान की है. तब मैंने नोएडा में अपना वोट डाला था.
एंकर रूबिका लियाकत, ABP News
0

इसके अलावा, रूबिका ने ये भी बताया कि उनकी कई दूसरी तस्वीरें भी ऐसे ही गलत दावों से वायरल हो चुकी हैं, जैसे कई बार उनकी पुरानी फोटो शेयर कर ये दावा किया गया कि उन्होंने यूपी में भी वोट डाला है और दिल्ली में भी.

ABP News एंकर रूबिका लियाकत ने बताया ये फोटो 2022 यूपी चुनावों की है, जिसे गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

  • उन्होंने कहा कि दिल्ली में उन्होंने जब वोट डाला था, तब वो मयूर विहार में रहती थीं और उनका नाम वहां की वोटर लिस्ट में था.

  • रूबिका ने आगे बताया कि अब वो नोएडा रहती हैं, इसलिए उनका नाम अब यहां की वोटर लिस्ट में है.

निष्कर्ष: साफ है कि रूबिका लियाकत की पुरानी फोटो इस गलत दावे से शेयर की जा रही है कि उन्होंने दिल्ली एमसीडी चुनावों में भी वोट किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×