महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच, शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं.
इस छोटे से वीडियो में राउत के चेहरे में दुख के भाव दिख रहे हैं. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो रो रहे हों. सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो शेयर कर दावा किया कि राउत एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान भावुक हो गए थे.
हालांकि, ये दावा झूठा है. हमने पाया कि ओरिजिनल वीडियो Aaj Tak की ओर से लिए गए संजय राउत के इंटरव्यू का है. इस वीडियो में स्नैपचैट का 'क्राइंग' फिल्टर इस्तेमाल कर ये दावा किया जा रहा है कि संजय राउत भावुक हो गए थे.
इंटरव्यू में, राउत ने पत्रकार से महाराष्ट्र में विधानसभा सदस्यों के समर्थन पर चर्चा की थी.
दावा
वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि शिवसेना सांसद संजय राउत महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच लाइव टीवी पर एक इंटरव्यू के दौरान रो पड़े.
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने देखा कि वीडियो में इंटरव्यूअर राउत से विद्रोही नेता एकनाथ शिंदे के बारे में सवाल पूछ रहा है कि ''शिंदे ने बगावत कर दी है. उनका दावा है कि उनके साथ 26 विधायक हैं और 4 मंत्री भी उनके साथ में सूरत जाकर बैठे हुए हैं. और उनको मनाने के लिए शिवसेना की तरफ से मिलिंद नार्वेकर को भेजा गया है.''
यहां से क्लू लेकर, हमने यूट्यूब पर 20 जून के बाद के राउत के मीडिया इंटरव्यू चेक किए. क्योंकि इसी दौरान ही महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों के बाद राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हुई थी.
हमें Aaj Tak का एक इंटरव्यू मिला. वीडियो के 5वें सेकेंड से पत्रकार राउत से वही सवाल पूछते देखा जा सकता है जो दावे में सुनाई दे रहा है.
यहां वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि शिवसेना नेता परेशान नहीं हैं और न ही रो रहे हैं. रिपोर्टर के सवालों के जवाब देते हुए उनके चेहरे में उदासीनती दिख रही है.
(दोनों तस्वीरों को देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)
हमने ये भी पाया कि फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म स्नैपचैट पर फिल्टर का इस्तेमाल कर वीडियो बदला गया है.
इसकी पुष्टि करने के लिए, हमने इसी वीडियो में दिख रहे अलग-अलग लोगों पर स्नैपचैट के 'क्राइंग' फिल्टर का इस्तेमाल किया. हमने पाया कि राउत के चेहरे के साथ-साथ एक सुरक्षाकर्मी और रिपोर्टर के चेहरे पर वैसे ही रोने वाले भाव दिखने लगे.
मतलब साफ है शिवसेना सांसद संजय राउत एक लाइव टीवी इंटरव्यू के दौरान नहीं रोए. दावे में इस्तेमाल की गई वीडियो क्लिप स्नैपचैट के 'क्राइंग' फिल्टर का इस्तेमाल कर बनाई गई है, ताकि ये दिखाया जा सके कि संजय राउत रो रहे हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)