सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के दौरे के बाद सऊदी अरब के मदीना में अल मस्जिद एन नबवी (Al Masjid an Nabawi) के पास की सड़कों को कथित तौर पर साफ किया गया था.
स्मृति ईरानी ने 8 जनवरी को सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान मदीना शहर का दौरा किया था.
सच्चाई क्या है?: यह दावा भ्रामक है.
हमें यह साबित करने के लिए कई अन्य पुराने वीडियो मिले कि मदीना की सड़कों को नियमित रूप से साफ किया जाता है और स्मृति ईरानी की यात्रा से उनका कोई संबंध नहीं है.
इन नतीजों ने हमें 16 जुलाई 2013 को अरब न्यूज द्वारा शेयर की गई एक रिपोर्ट भी मिली.
इसमें कहा गया है कि मदीना में पैगंबर मुहम्मद साहब की मस्जिद में फर्श, कालीन और आंगन की सफाई में लगभग 3,200 कर्मचारी लगाए गए हैं.
इसमें कहा गया है, " नमाजियों की बढ़ती संख्या के साथ, रमजान में पवित्र मस्जिद परिसर की सफाई का महत्व बढ़ जाता है."
इसके अलावा, हमें स्मृति ईरानी की यात्रा के लिए या उसके बाद मस्जिद परिसर की सफाई के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
निष्कर्ष: स्मृति ईरानी के सऊदी अरब दौरे को लेकर भ्रामक दावे वाला वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिखाई जा रही मस्जिद की सफाई का स्मृति ईरानी की यात्रा से उनका कोई संबंध नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)