ADVERTISEMENTREMOVE AD

BIHAR: पुलिस को खदेड़ते शराब माफिया का वीडियो NDA सरकार का है, हाल का नहीं

बिहार बीजेपी ने पुलिस को खदेड़ते शराब माफिया का वीडियो शेयर कर महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी (BJP) ने पुलिस की टीम पर हमला करते लोगों का वीडियो ट्वीट कर दावा किया कि बिहार में शराब माफिया पुलिस को पीट रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा.

कई यूजर्स ने वीडियो इसी दावे से शेयर किया. अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये दावा सच है ? : नहीं, हाल का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो साल 2020 का है. जब बिहार में बीजेपी-जेडीयू के गठबंधन वाली ही सरकार थी, महागठबंधन की सरकार नहीं.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो को की-फ्रेम में बांटकर गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 2020 की मीडिया रिपोर्ट्स में यही वीडियो मिला. नवभारत टाइम्स और जी न्यूज पर इस वीडियो को पब्लिश करते हुए बताया गया था कि बिहार के जक्कनपुर में जब पुलिस की टीम शराब माफिया के ठिकाने पर छापा मारने पहुंची, तो पुलिस की टीम पर ही हमला कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि छापा मारने गए असिसटेंट सब इंसपेक्टर (ASI) आशुतोष राय और एक शराब तसकर घायल भी हो गए थे.

TImes of India की रिपोर्ट में पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा का बयान भी है. बयान में बताया गया है कि मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर जक्कनपुर पुलिस थाने में FIR दर्ज कर ली गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में 2020 में किसकी सरकार थी ? : साल 2017 से 9 अगस्त 2022 तक नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री थे और राज्य में NDA की सरकार थी. 9 अगस्त 2022 को नीतीश कुमार ने इस्तीफा देकर खुदको NDA से अलग किया. इसके बाद जेडीयू और आरजेडी ने मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई. इस वर्तमान सरकार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री हैं.

पड़ताल का निष्कर्ष : पुलिस कर्मियों पर हमला करते शराब माफियाओं का वीडियो साल 2020 का है, जब बिहार में बीजेपी-जेडीयू के गठबंधन की सरकार थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×